हरियाणा में शराब घोटाले की जड़ें बहुत गहरी नजर आती हैं: गृह मंत्री अनिल विज

देशभर में तेज़ी से बढ़गोदाम से शराब चोरी करने व तस्करी करने के मामले की जांच के लिए हरियाणा सरकार ने कमेटी का गठन कर दिया है। गृह मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी और बताया कि कमेटी का नेतृत्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी टी सी गुप्ता करेंगे। कमेटी में आबकारी विभाग से जुड़े एक अधिकारी व एक आईपीएस अधिकारी को भी शामिल किया गया है।

सोनीपत शराब घोटाले की जड़ें गहरी, तह तक जाएंगे: विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि सोनीपत के खरखौदा शराब घोटाले की जड़ें बहुत गहरी नजर आती हैं। कौन-कौन उसके साथ जुड़ा हुआ था, कहां-कहां शराब जाती थी, कहां से आती थी, किस प्रदेश से आती थी और कौन-कौन से अधिकारी उसमें शामिल हैं, ऐसे बहुत सारे मुद्दों  की गहराई से जांच होने की आवश्यकता है।

इसके लिए उन्होंने एसआईटी बनाने का अनुरोध किया है जिसमें पुलिस विभाग से एडीजीपी रैंक के सुभाष यादव, एक्साइज विभाग से एडिशनल एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर विजय सिंह और तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नाम दिए हैं, जिनमें अशोक खेमका, संजीव कौशल और टीसी गुप्ता शामिल हैं।

विज ने कहा कि ये फैसला अब मुख्यमंत्री को लेना है कि इनमें से किसी एक के नाम पर या किसी अन्य नाम को फाइनल करें। मुख्यमंत्री सुप्रीम होते हैं, वह जिस भी नाम को चाहेंगे, ले सकते हैं। उसके बाद एसआईटी काम करेगी और मसले की गहराई तक जाएगी। उम्मीद है कि जल्द ही कमेटी के गठन की औपचारिकता पूरी हो जाएगी।

मास्टरमाइंड को पता चल गया कि भागने का कोई फायदा नहीं
गृहमंत्री ने कहा कि शराब तस्करी के मास्टरमाइंड भूपेंद्र को यह पता चल गया होगा कि भागने से कोई फायदा नहीं है, इसीलिए उसने छापे के तुरंत बाद ही पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने कहा कि अब पुलिस की टीम उससे सच उगलवाने में जुट गई है और एक-दो दिन में सब कुछ सामने आ जाएगा। विज ने माना कि उनके दखल के बाद ही पुलिस की जांच तेज हुई और लगातार आरोपियों पर शिकंजा कसा जा रहा है।

मामले की जांच में जुटे पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार की चोरी का केस है और इस मामले में सिर्फ वही लोग आरोपियों से हमदर्दी जता सकते हैं जिन्हें अपनी नौकरी प्यारी नहीं है। विज ने दो टूक कहा कि अगर कोई भी पुलिस अफसर आरोपियों से सांठगांठ करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment