दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 3600 से ज्यादा नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 70756 हो गया है। सोमवार सुबह 9 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 9 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 3604 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोग भी 1500 से ज्यादा हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अबतक देश के कुल 70756 कोरोना वायरस मामलों में 22454 लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, लेकिन 2293 लोगों की जान भी गई है, यानि मंगलवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 46008 दर्ज किए गए हैं।
देश के कुल कोरोना वायरस मामलों में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से हैं, देशभर में जितने केस आए हैं उसका लगभग एक तिहाई हिस्सा अकेले महाराष्ट्र का ही है। महाराष्ट्र में अबतक 23401 कोरोना वयारस मामले सामने आ चुके हैं और वहां पर इस वायरस की वजह से अबतक 868 लोगों की जान गई है। हालांकि महाराष्ट्र में 4786 लोग ठीक भी हुए हैं।
कोरोना वायरस के ज्यादा मामलों में महाराष्ट्र के बाद गुजरात का स्थान है जहां पर अबतक कुल 8541 मामले सामने आ चुके हैं और 513 लोगों की जान गई है। इसके बाद तमिलनाडू में 8002, दिल्ली में 7233, राजस्थान में 3988, मध्य प्रदेश में 3785 और उत्तर प्रदेश में 3573 कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं।
दुनियाभर में कोरोना वायरस के अबतक 42.55 लाख से ज्यादा केस दर्ज किए जा चुके हैं और 2.87 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है। हालांकि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को हराकर 15.27 लाख लोग ठीक भी हुए हैं। दुनियाभर में अबतक आए कुल कोरोना वायरस मामलों में सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं जहां पर अबतक 13.85 लाख केस दर्ज किए गए हैं और 81 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।