दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मरीजों में अब हर दिन तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 157 लोगों की मौत हुई है. ये अब तक का रिकॉर्ड है. इससे पहले शनिवार को 4987 नए केस सामने आए थे. मौत का कुल आंकड़ा भी 3 हजार को पार कर गया है. भारत में अब कुल मरीजों की संख्या 96169 पर पहुंच गई है. जबकि इस खतरनाक वायरस से अब तक 3029 लोगों की मौत हो गई है.
महाराष्ट्र में 2 हजार से ज्यादा नए केस
महाराष्ट्र में भी नए मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है, रविवार को यहां 2347 नए मामले सामने आए. ये पहला मामला है जब किसी एक राज्य से एक दिन में 2 हजार से ज्यादा नए केस आए हों. मुंबई में 1595 कोरोना के नए मरीज मिले. जबकि 10 से 14 मई के बीच यहां सिर्फ 590 नए केस सामने आए थे. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 59 नए कोरोना मरीज औरंगाबाद में सामने आए हैं. औरंगाबाद में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 1021 तक पहुंच गया है. ये राज्य में नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है.
मुंबई में 38 लोगों की हुई मौत
पिछले 24 घंटों में इस खतरनाक वायरस से महाराष्ट्र में 63 लोगों की मौत हुई है. इनमें से तो 38 मौतें सिर्फ मुंबई में हुई. रविवार को गुजरात में 34 लोगों की मौत हुई, जिसमें से 31 लोगों की जान अमहदाबाद में गई. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 19 लोगों की मौत हुई है. बाकी राज्यों में भी मौत के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं