दिल्ली: चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ (Cyclone Amphun) अब समय के साथ अब और शक्तिशाली होता जा रहा है. फिलहाल यह चक्रवाती तूफान (Cyclone Amphun ) रविवार (17 मई) को 9 किमी/घंटा के स्पीड से उत्तर की ओर बढ़ गया है. अब यह अगले 06 घंटों के दौरान एक इस चक्रवाती तूफान के विकराल रूप लेने की आंशका जताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, चक्रवाती तूफान के उत्तर, फिर उत्तर-पूर्व के बाद बंगाल की खाड़ी की ओर से तेजी से आगे बढ़ने की संभावना है. 20 मई की दोपहर या शाम तक यह भयंकर चक्रवाती तूफान के रूप में दीघा (पश्चिम बंगाल) और हटिया द्वीप समूह (बांग्लादेश) के बीच बांग्लादेश के तटों से गुजर सकता है.
आईएमडी (IMD) महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने चक्रवाती तूफान को लेकर कहा, ‘आज तड़के 2.30 बजे चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ बंगाल की खाड़ी में विकराल रूप में था. अगले 12 घंटों में इसके और शक्तिशाली चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है.’ जानकारी के अनुसार, 1999 के बाद यह पहली बार है जब बंगाल की खाड़ी के ऊपर बड़ा चक्रवाती तूफान मंडरा रहा है. यह भयंकर चक्रवाती तूफान जमीन से टकराएगा.
मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 24 घंटे तक मछली पकड़ने के लिए बंगाल की दक्षिणी खाड़ी में न जाएं. साथ ही उन्हें 18 से 20 मई के बीच उत्तर ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आस-पास के बांग्लादेशी तटों पर भी नहीं जाने को लेकर चेताया गया है.
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आज शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साइक्लोन पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. इस बैठक में गृह मंत्रालय और NDMA के अधिकारी भी हिस्सा लेंगे.