ललित नागर ने की गुज्जर समाज और 36 बिरादरी से हाथ जोड़कर अपील, पढ़िए

फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा से पूर्व विधायक ललित नागर ने गुज्जर बिरादरी से अपील की है। ललित नागर ने कहा है कि देशभर में लॉकडाउन के दौरान शादी विवाह में केवल 20 आदमियों को शामिल होने के इज़ाज़त मिली है। ज्यादा लोगो के इकठ्ठा होने की पावंदी के बावजूद अप्रैल-मई महीने में बहुत सारी शादी सम्पन्न हुई है, न तो कोई बैंडबाज़ा, ना पटाखे, न बग्गी, न टैंट लगा। दोनों पक्ष की तरफ से होने वाला लाखो का खर्चा भी बचा। इसके बावजूद शादी के बाद कन्या शांतिपूर्वक ख़ुशी ख़ुशी विदा हुई है। उन्होंने सभी वर्ग के लोगो से प्रार्थना करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के बाद भी सभी शादियां इसी तरीके से करने की अपील की है जिससे शादी में होने वाला लाखो-करोडो रुपये का खर्चा कन्या पक्ष के काम आ सकेगा।

केवल 20 आदमी लेकर जाए और शादी करके शांतिपूर्वक घर आ जाएं। आज लॉकडाउन का समय है और इस लॉकडाउन में हमें यह एक अच्छी बात सीखने को मिली है। उन्होंने सारे समाज, सरपंचो, खाप प्रधानों, गुज्जर सभा के लोगो के साथ 36 बिरादरी से अपील करते हुए कहा है कि आगे आने वाले समय में अनाप-सनाप खर्चे से बचें और लाखो-करोडो के खर्चे को रोकें। हमें इस कुरीति से बचना है और एक लिमिट की शादी करनी है।

Related posts

Leave a Comment