गुड़गांव: फरीदाबाद से तिगांव विधानसभा से पूर्व विधायक ललित नागर आज शहीद हुए गुड़गांव के दमदमा निवासी सिपाही राज सिंह खटाना के निवास स्थान पहुँचे। जहां उन्होंने वीर शहीद राज सिंह खटाना के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर ललित नागर ने हरियाणा सरकार से मांग करते हुए कहा है कि:
- वीर शहीद के तीनों बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में 12वीं कक्षा तक निःशुल्क पढ़ाई दी जाए.
- शहीद की विधवा को हरियाणा सरकार में पक्की नौकरी दी जाए.
- शहीद की विधवा को केंद्र व राज्य सरकार की तरफ़ से एक करोड़ रुपए राहत राशि के रूप में दिए जाएँ.
- शहीद के गाँव के स्कूल को अपग्रेड कर स्कूल का नाम शहीद राज सिंह खटाना के नाम पर रखा जाए.
आपको बता दे कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी ताहिर अहमद भट के एनकाउंटर की कार्रवाई के दौरान गुड़गांव के दमदमा निवासी सिपाही राज सिंह खटाना शहीद हो गए। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। यहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। उनके बड़े बेटे ऋषभ ने मुखाग्नि दी।
शहीद राज सिंह खटाना 2011 में 5 राजपूत रेजीमेंट 10 में भर्ती हुए थे। उनके पिता गजराज सिंह भी फौज में ही थे व उनके चाचा कैलाश भी फौज में थे। शहीद राज सिंह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। वे अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटा छोड़कर चले गए। राज सिंह का बड़ा बेटा दस साल का है। करीब 9 साल पहले वह सेना में खेल कोटे से भर्ती हुए थे।
शुक्रवार को हरियाणा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी शहीद राज सिंह खटाना को श्रद्धांजलि देते हुए कहा था कि “कश्मीर के डोडा क्षेत्र में आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हरियाणा के बहादुर बेटे 10 राष्ट्रीय राइफल के जवान राज सिंह खटाना को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
ये राष्ट्र आपकी शहादत का सदैव ऋणी रहेगा। शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”