एक तरफ कोरोना दूसरी ओर गर्मी की मार!!! पारा पहुंचा 47 डिग्री के पार

दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के बीच अब गर्मी के अपना सितम ढहाना शुरू कर दिया है. दिल्ली (Delhi) में तापमान (Temperature) 45 डिग्री के पार पहुंच गया है तो वहीं देश के ज्यादातर हिस्सों में लू के थपेड़े महसूस किए जाने लगे हैं. गर्मी का आलम ये है कि राजस्थान (Rajasthan) के चुरू और श्रीगंगानगर में तापमान 47 डिग्री को भी पार कर गया है.

मई का आखिरी सप्ताह चल रहा है और भारत के कई हिस्सों में प्री मानसून बारिश ने दस्तक दी है. बारिश के बाद अब ज्यादातर शहरों में लू का प्रकोप बढ़ने लगा है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में तेज गर्मी ने लोगों को झुलसाना शुरू कर दिया है. राजस्थान के 3 शहरों में पारा 46 डिग्री के पार पहुंच चुका है.ऐसा ही कुछ हाल उत्तर प्रदेश के कई शहरों का है. उत्तर प्रदेश के झांसी में अधिक तापमान 46 डिग्री को पार कर गया है.

पिछले 24 घंटे में देश में तापमान तेजी से बढ़ने लगा है. देश में 10 सबसे गर्म शहरों में 5 राजस्थान के है जबकि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के दो दो शहर जबकि यूपी का एक शहर सबसे गर्म है. राजस्थान के चुरू में तापमान 46.6 डिग्री है जबकि श्रीगंगानगर में 46.6, पिलानी में 46.0, बीकानेर में 45.6 और कोटा में 45.5 डिग्री सेल्सियस है. इसी तरह महाराष्ट्र के नागपुर में 45.6 जबकि चंद्रपुर में 45.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. मध्य प्रदेश के खजुराहो में तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस जबकि नौगांव 45.8 डिग्री सेल्सियस है. उत्तर प्रदेश में सबसे गर्म झांसी है. यहां पर तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस है.

Related posts

Leave a Comment