फरीदाबाद के वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन द्वारा WHO के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष का पद संभालने पर बधाई दी है। इस दौरान वरिष्ठ उपमहापौर ने कहा है कि “डॉ0 हर्षवर्धन जी को डब्लूएचओ के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने के लिए हार्दिक बधाई। इस महान उपलब्धि के लिए हम आप पर गर्व करते हैं। साथ ही पूरे देश के लिए एक गर्व का क्षण है और आपको मिली इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए मैं शुभकामनाएं देता हूं।”
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि WHO के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष पद पर हर्षवर्धन का कार्यकाल तीन साल का होगा। हर्षवर्धन जापान के डॉ. हिरोकी नाकातानी की जगह लेंगे। चेयरमैन पद क्षेत्रीय समूहों के लिए बारी-बारी से एक-एक साल का होता है और इसका फैसला पिछले साल ही हो गया था कि पहले साल भारत का प्रतिनिधि इसका चेयरमैन होगा। पिछले साल डब्ल्यूएचओ के दक्षिण पूर्व एशिया समूह ने सर्वसम्मति से बोर्ड में भारतीय प्रतिनिधि को तीन साल के लिए चुनने का फैसला किया था।
देशभर में कोरोना का कहर जारी है, रोजाना कोरोना का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण के मामले सवा लाख से भी पार जा चुके है। ऐसे माहौल में डॉ हर्षवर्धन को WHO के कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष बनाया जाना वाकई गर्व का विषय है। पूरे देश में लॉकडाउन का चौथा अध्याय चल रहा है। कई लोग सड़को पर आ चुके है तो कई परिवार भूख से तड़प रहे है, नेता से लेकर अभिनेता सब अपनी जान बचाने में लगे है। वहीं इस संकट की घडी में फरीदाबाद के वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी और उनकी टीम बीते कई हफ्ते तक जिले के गरीब ओर बेसहारा परिवारों को खाने से लेकर रहने तक की व्यवस्था करते रहे।
देवेंद्र चौधरी की पूरी टीम कई चरणों में सभी इलाकों में जाकर लोगो को सूखा राशन भी देती रही। जहां शहर के कई बड़े नेता कोरोना के डर से घरो में दुबके रहे वहीं वरिष्ठ उपमहापौर की टीम अपनी जान की परवाह न करते हुए देर रात तक भी लोगों को मदद पहुँचाने में लगी रही। देवेंद्र चौधरी का यह कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा।