UP में 70 हजार बसें हैं,अगर सरकार चाहती तो कोई भी मजदूर पैदल नहीं जाता:अखिलेश यादव

दिल्ली: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने कहा था कि लॉकडाउन से कोरोना वायरस रुक जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

सरकार ने मजदूरों के रुकने का इंतजाम क्यों नहीं किया?- अखिलेश

पलायन कर रहे मजदूरों को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, ‘’अगर आपने लॉकडाउन किया था तो मजदूरों के रुकने का इंतजाम क्यों नहीं किया? या फिर उन्हें ट्रेन या बस से घर क्यों नहीं पहुंचाया? उत्तर प्रदेश में 70 हजार बसें हैं. अगर सरकार चाहती तो कोई भी मजदूर पैदल नहीं जाता. आखिरकार सरकार को ट्रेन चलानी ही पड़ी. सरकार ने लोगों को डराया और मजदूर डर की वजह से घर की तरफ पैदल चल दिया. मजदूर को लगा कि अगर मरना ही है तो घर पहुंचकर मरें.’’

अखिलेश यादव ने आगे कहा, ‘’मुझे खुशी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हीं अस्पताल में जा रहे हैं जो समाजवादी सरकार ने बनाए थे. आज वहीं एंबुलेंस काम आ रही हैं, जो हमारी सरकार ने दी थी. आपने सभी मेडिकल कॉलेज में फूल बरसाए लेकिन आपने सैफई, आजमगढ़ के अस्पतालों में फूल नहीं बरसाए.’’

हमारे कार्यकर्ताओं पर खाना खिलाने को लेकर एफआईआर दर्ज हुईं- अखिलेश

पूर्व सीएम ने कहा, ‘’समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता 51 दिन से एक्सप्रेस-वे पर लोगों को खाना खिला रहे हैं.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘’मेरठ और अलीगढ़ में हमारे कार्यकर्ताओं पर खाना खिलाने को लेकर एफआईआर दर्ज हुईं. अगर एफआईआर दर्ज ही कर ली गई है तो आप गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे हैं. ललितपुर में गौशाला के अंदर इंसान और जानवर एक साथ बंद थे.’’

यूपी में बस विवाद को लेकर अखिलेश ने कहा, ‘’यूपी में 70 हजार से ज्यादा बसें हैं, सरकार चाहती तो मजदूरों के लिए बस लगा सकती थी. जब कोटा से बच्चों को निकाला गया तो मजदूरों को क्यों नहीं निकाला गया. मुझे कभी-कभी लगता है कि कांग्रेस और बीजेपी का रास्ता एक जैसा है. बीजेपी की सरकार हटे और नई सरकार बने, यूपी में अब समाजवादियों का यही लक्ष्य है.’’

चुनाव में हम किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे- अखिलेश

अखिलेश ने कहा, ‘’इस बार के चुनाव में हम किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. छोटी पार्टियों को साथ में जरूर लिया जाएगा.’’ सोनिया गांधी की विपक्षी मीटिंग में शामिल न होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी यूपी में अकेले काम कर रही है. हम कांग्रेस और बीजेपी से दूरियां बनाकर चल रहे हैं.

Related posts

Leave a Comment