केजरीवाल का बॉर्डर सील करना तुगलकी फरमान, दिल्ली सरकार ओछी राजनीती कर रही है: आकाश गुप्ता, प्रधान, ग्रीनफील्ड बिल्डर एवं डीलर एसोशिएसन

फरीदाबाद: देशभर में बीते 68 दिनों के बाद लॉकडाउन हटाया गया है। इस दौरान व्यापार जगत ठप्प हो चूका है, अर्थव्यवस्थया पानी मांग रही है और व्यापरी सड़क पर है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री के एक आदेश ने फरीदाबाद के व्यापारियों में गुस्सा पैदा दिया है। दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के सभी बॉर्डर एक हफ्ते के लिए सील करने के आदेश दिए है जिसमे केवल जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। ऐसे में व्यापार को फिर से पटरी पर लाने की आस लगाए बैठे व्यापारियों को सीधी चोट पहुँची है। दिल्ली से सटे फरीदाबाद के ग्रीन फील्ड बिल्डर एवं डीलर एसोशिएसन के प्रधान आकाश गुप्ता ने इसे केजरीवाल का तुगलकी फरमान कहा है साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर ओछी राजनीती करने का भी आरोप लगाया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल

आकाश गुप्ता का कहना है कि बॉर्डर सील होने से फरीदाबाद के सभी व्यापारियों का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। ये सभी व्यापारियों के लिए बेहद दुखद आदेश है। दिल्ली NCR का व्यापार मिलझुल का होता है। आज मकान बेचने वाला फरीदाबाद में रहता है तो रजिस्ट्री कराने वाला दिल्ली में रहता है। बैंक से लोन लेने वाला व्यक्ति फरीदाबाद का है तो लोन देने वाला बैंक दिल्ली का है। आज बहुत सारा सामान दिल्ली से आता है। खरीदने वाला दिल्ली में बैठा है तो बेचने वाला फरीदाबाद में है। लेकिन केजरीवाल को दिल्ली NCR के व्यापारियों से कोई लेना देना नहीं है। कोरोना महामारी में भी केजरीवाल सरकार व्यापारियों के बारे में न सोच कर सिर्फ अपनी राजनीती चमकाने में लगी है। दिल्ली की अधिकांश जनता फरीदाबाद-गुरुग्राम में नौकरी करने आती है इस बात का भी केजरीवाल सरकार को ध्यान होना चाहिए अगर व्यापार ही नहीं चलेगा तो नौकरी या पैसा कहाँ से आएगा. मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली के लोगो की नौकरी भी छीनने की कोशिश कर रहे है।

Delhi Border seal

आपको बता दे कि ग्रीन फील्ड बिल्डर एवं डीलर एसोशिएसन के प्रधान आकाश गुप्ता फरीदाबाद जिले में कई मुद्दों को उठाते रहे है। कई मंचो पर उन्होंने व्यापारियों की परेशानियों को भी उठाया है।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बॉर्डर सील करने के अपने आदेश के बाद लोगों से पूछा है कि हमें क्या करना चाहिए, बहुत से लोगों के सुझाव हैं कि हमें कोरोना के वक्त सिर्फ दिल्लीवालों का इलाज करना चाहिए। आप मुझे शुक्रवार तक सुझाव दें कि इस मुसीबत के दौर में हमें क्या करना चाहिए। इसके लिए उन्होंने व्हाट्सएप नंबर, ईमेल आईडी आदि जारी किया है जिस पर लोग उन्हें सुझाव दे सकते हैं।

यहां दे सकते हैं सुझाव
•    8800007722
•    1031
•    Delhicm.suggestions@gmail.com

Related posts

Leave a Comment