फिल्म शूटिंग में 65 साल के कलाकारों पर लगी रोक, रजा मुराद बोले ये फैसला बिना सिर पैर का है

मुंबई: कोरोना काल में लॉकडाउन के अनलॉक में इंडियन फिल्म इंड्रस्ट्री में महाराष्ट्र सरकार द्वारा फिल्मों की शूटिंग 20 जून से दोबारा शुरू होने की खबर से ख़ुशी की लहर है, तो वहीं कुछ कलाकार ऐसे भी है जिनको सता रही है आपने फिल्मी करियर की चिंता. इसकी वजह है 65 साल के कलाकारों को सुरक्षा की दृष्ट‍ि से शूट‍िंग करने पर रोक लगाना.

सीनियर अभिनेता राजा मुराद ने कहा, ‘सरकार का ये फैसला बेबुनियाद है, लॉजिकल नहीं है, बिना सिर पैर का है, ये बात बिल्कुल भी प्रैक्टिकल नहीं है. अब आप ही देखिए फिल्मों में हीरो के पिता के रोल के लिए अब आप मास्टर राजू या जुगल हंसराज को बाप या दादा तो नहीं बना सकते हैं उसके लिए एक सीनियर एक्टर ही चाहिए.’

‘हम कोई खिलाड़ी नहीं है जिनका फॉर्म गुजरते वक़्त से साथ ढलता है, हम तो कलाकार है हमारा हुनर तो गुजरते वक्त के साथ और निखरता है. क्या आप अमिताभ बच्चन से कहेंगे की आप काम करना छोड़ दे ,मिथुन चक्रवर्ती से कहेंगे , प्रेम चोपड़ा , शक्ति कपूर से कहेंगे अनिल कपूर से कहंगे की आप काम न करें. या फिर आप श्याम बेनेगल, महेश भट्ट , डेविड धवन से कहेंगे की आप अब फिल्मे न बनाए. ये सविधान में रूलिंग है कि आप किसी को चाहे वो किसी भी उम्र का क्यों न हो आप उसे उसकी रोजी रोटी कमाने से नहीं रोक सकते.

Related posts

Leave a Comment