IMT इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान वीरभान शर्मा ने स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की CEO गरिमा मित्तल को सौपा अपना मांगपत्र

फरीदाबाद : बुधवार को फरीदाबाद के IMT इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट वीरभान शर्मा ने स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की CEO एवं, FMDA की एडिसनल CEO डा• गरिमा मित्तल से मुलाकात की। इस दौरान वीरभान शर्मा ने IMT से जुड़े कई मुद्दों की मांग को लेकर अपना मांगपत्र भी सौंपा। वीरभान शर्मा ने IMT के तीनों सेक्टर की सभी सडको (दो 45 मीटर एवं एक 90 मीटर) को FMDA के तहत कंकरीट/सीमेंट के बनाकर बाक्स टाईप सिवरेज डालने की मांग की है। साथ ही उन्होंने सभी इलाकों में यमुना बैंक रेनीवैल से पानी की लाइन पहुंचाने का आग्रह किया। इस मौके पर वीरभान शर्मा ने कहा है कि यमुना बैंक रेनीवैल से पानी आने के बाद IMT इन्डस्ट्रीयल एरिया में पानी की समस्या का परमानैंट समाधान हो सकता है। फिलहाल IMT में ट्यूबवेलों से पानी की आपूर्ति की जा रही है जिसके चलते इलाके में पानी का स्तर लगातार नीचे जा रहा है।

इतना ही नहीं वीरभान शर्मा ने आई एम टी इन्डस्ट्रीयल एरिया को बल्लभगढ़ मेट्रो से जोड़ने की भी मांग की है। वही स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की CEO डा• गरिमा मित्तल ने आश्वासन देते हुए कहा है कि प्रेसिडेंट वीरभान शर्मा द्वारा की गयी तीनो मांगो को आने वाली मिटिंग एजेन्डा में प्रमुखता से रखा कर जायेगा। ताकि सभी का जल्द से जल्द समाधान हो सके।

इस बैठक में आई एम टी इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन के वरिष्ठ उप प्रधान जी एस दहिया एवं एग्जीक्यूटिव मैम्बर सुभाष चावला भी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment