अब 2.5 करोड़ लोगों के घरों में बिजली आई, लालटेन का जमाना गया: अमित शाह

दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार जनसंवाद रैली को संबोधित किया. वर्चुअल रैली को संबोधित करने के दौरान उन्होंने मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी को निशाने पर लिया. अमित शाह ने कहा कि अब 2.5 करोड़ लोगों के घरों में बिजली आई है. पहले लोगों को लालटेन से काम चलाना पड़ता था, अब लालटेन का जमाना गया. गौरतलब है कि आरजेडी का चुनावी चिह्न लालटेन है.

तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी पर साधा निशाना

केंद्र सरकार के योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ”मोदी जी ने 8 करोड़ ग़रीब जनता को सिलेंडर देकर उन्हें गंदे धुएं से बचाने का काम किया. अंधेरा हुआ करता था अब 2.5 करोड़ लोगों के घर में बिजली आयी. पहले लोगों को लालटेन से काम चलाना पड़ता था. अब लालटेन का ज़माना गया.” उन्होंन कहा कि कुछ लोगों ने थाली बजाकर इस रैली का विरोध किया. विरोधियों ने पीएम मोदी की बात मानी. उनका निशाना आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी पर था.

इस रैली का चुनाव से कोई लेना देना नहीं- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि इस रैली का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है. जनसंपर्क अभियान बंद नहीं कर सकते हैं. देशभर में 75 रैली करेंगे. उन्होंने कहा, ”बीजेपी लोकतंत्र में विश्वास रखती जनतंत्र में विश्वास करती है, जनसंपर्क में विश्वास रखती है, कोरोना की महामारी में जब सब लड़ रहे हैं …हम कैसे संपर्क करें? हम अपने संस्कार नहीं गवां सकते हैं …अपना संस्कार बचाए रखना चाहते हैं. इसलिए वर्चुअल रैली के जरिये लोगों से जनसंपर्क रखना चाहते हैं.”

अमित शाह ने मोदी सरकार के काम गिनाए

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ”आवास, बिजली, बैंक खाते, स्वास्थ्य सेवाएं, गैस सिलेंडर, शौचालय, ये सब तो मोदी सरकार 2014-2019 तक के कार्यकाल में ही दे चुकी थी. 2019 में मोदी जी ने जल शक्ति मंत्रालय गठित करके देश के 25 करोड़ लोगों के घर में नल से शुद्ध जल पहुंचाने की योजना शुरु की. किसान सम्मान निधि के माध्यम से 9.5 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 72,000 करोड़ रुपये हर साल डालने की व्यवस्था की. आरसीईपी की चर्चा कांग्रेस शुरु करके गई थी. इसकी वजह से छोटे किसान, मछुवारे, छोटे कारोबारी, छोटे उद्योग ये सब तबाह हो जाते. मोदी जी ने छोटे किसानों, छोटे व्यापारियों के हित में दृढ़ता से फैसला लेते हुए आरसीईपी समझौते से भारत को अलग कर लिया.”

जनता कर्फ्यू इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा

अमित शाह ने कहा कि जनता कर्फ्यू भारत के लोकतांत्रिक इतिहास के अंदर स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा कि देश के एक नेता की अपील पर कोई पुलिस बल प्रयोग किए बगैर पूरे देश ने घर के अंदर रहकर अपने नेता की अपील का सम्मान किया. पीएम ने महामारी के खिलाफ देश को जोड़ा है.

राहुल गांधी पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, ”राहुल गांधी हमेशा कहते थे कि किसानों का कर्ज माफ करो. 10 साल उनकी सरकार रही थी, तो वो दावा करते हैं कि करीब 3 करोड़ किसानों का 60 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया. राहुल गांधी जोर जोर से बोलते हैं, उन्हें जोर से बोलने की आदत है.”
कोरोना से जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना जताई

इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों के प्रति अपनी संवेदना जताई. गृह मंत्री ने कहा, ”जिन लोगों ने कोरोना काल में अपनी जान गवानी हैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. जो लोग करोना से जंग लड़ रहे है उनको शुभकामना देना चाहते हैं कि जल्द से जल्द लड़ाई लड़ कर घर वापस आइए और आत्मनिर्भर भारत में अपना सहयोग करें.”

बिहार की धरती ने पहली बार लोकतंत्र का अनुभव कराया- अमित शाह

अमित शाह ने कहा, ”बिहार की धरती ने ही पहली बार दुनिया को लोकतंत्र का अनुभव कराया. जहां महान मगध साम्राज्य की नींव डाली गई. इस भूमि ने हमेशा भारत का नेतृत्व किया है. आजादी के बाद जब इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया तो बिहार की जनता ने उनके निर्णय को मुंहतोड़ जवाब दिया.”

Related posts

Leave a Comment