लगातार खतरनाक हो रहा है कोरोना, बीते 24 घंटे में मिले 11929 नए पॉजिटिव केस, संख्या हुई 320922

दिल्ली। कोरोना वायरस के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते 24 घंटे के दौरान देश में 11929 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं जो एक दिन में आए सबसे अधिक केस है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नए मामलों के साथ अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 320922 तक पहुंच गई है। दुनियाभर में भारत कोरोना वायरस से चौथा सबसे ज्यादा संक्रमित देश बन चुका है। अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत में ही सबस ज्यादा कोरोना वायरस मामले हैं।

लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस को हराकर 8049 लोग ठीक हुए हैं और इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 162378 हो गई है। देश में अब कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 50.59 प्रतिशत हो गया है।

कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के साथ अब देश में इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 311 लोगों की जान गई है और इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का देश में कुल आंकड़ा बढ़कर 9195 तक पहुंच गया है।

हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले पूरे देश में एक जैसे नहीं हैं बल्कि कुछ राज्यों में संक्रमण बहुत ज्यादा है जिस वजह से देशभर में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख के पार हो गया है, देश के कुल मामलों का लगभग एक तिहाई अकेले महाराष्ट्र में ही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में अबतक 104568 कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र के अलावा तमिलनाडू में 42687 मामले सामने आए हैं और दिल्ली में 38958 केस हैं।

Related posts

Leave a Comment