केरल में आयी भारी बारिश के चलते पूरा राज्य बाढ़ ग्रस्त है. देश के हर हिस्सों से मदद पहुँचाई जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत सभी आप के MLA अपनी एक महीने के सैलरी केरल की मदद के लिए भेजेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री ने दिल्ली के सभी सरकारी कर्मचारियों से अपील की है कि वह भी अपनी एक दिन की सैलरी केरल की सहायता के लिए दान करे. आपको बता दे की केरल में बाढ़ की वजह से अब तक 324 लोगो की मौत हो चुकी है. सैकड़ो परिवार बेघर हो चुके हैं. चारों ओर तबाही का माहौल है. जानकारी के मुताबिक केरल में बाढ़ की वजह से अब तक की सबसे बड़ी तबाही मानी जा रही है.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के बाढ़ प्रभावित कुछ इलाकों का दौरा किया. प्रधानमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों की मदद के लिए 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. यह राशि 12 अगस्त को गृह मंत्रालय द्वारा 100 करोड़ रुपये की देने की घोषणा से अलग होगी.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा है कि “मैं केरल के लोगों को सलाम करता हूँ जिन्होंने इस परिस्थिति में भी अपना जज़्बा नहीं खोया और हर परिस्थिति मे डट कर खड़े रहे”.