देश के आठ राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। हालांकि, 10 राज्यों की 24 राज्यसभा सीटों पर आज चुनाव होना था लेकिन दो राज्यों की पांच सीटों पर बिना विरोध उम्मीदवारों का चयन हो गया है। 19 राज्यसभा सीटों के लिए सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। लेकिन राजनीति कितनी स्वार्थी होती है आज इसका जीता जगाता उदहारण देखने को मिला है
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने पीपीई किट पहनकर किया मतदान
मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव के चलते कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी पीपीई किट पहनकर अपना वोट डालने के लिए भोपाल में राज्य विधान सभा पहुंचे। पीपीई किट पहनकर विधायक जैसे ही पहुँचे मीडिया की सुर्खियों में आ गए, अभी तक कोरोना काल में किसी को भी इस तरीके से कोरोना पॉजिटिव होने का बाद घर से बाहर निकलते पहली बार देखा गया है, लेकिन किसी को क्या फर्क पड़ता है यही राजनीती है, अगर ऐसा किसी आम जनता ने किया होता तो उसके खिलाफ कानूनन कार्यवाही करने के आदेश अभी तक आ जाते, लेकिन सरकार की आगे किसकी चली है,
दोपहर करीब एक बजे कांग्रेस के विधायक कुणाल चौधरी पीपीई किट पहनकर मतदान करने विधानसभा भवन पहुंचे. कुणाल चौधरी कुछ दिन पहले कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव आए थे. विधायक द्वारा वोट डालने के बाद लौटते ही पूरे क्षेत्र को सैनेटाइज किया गया. वोटिंग क्षेत्र में आने वाले बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों और अन्य लोगों को किसी तरह का संक्रमण का खतरा न हो इसके लिए वोटिंग डालने वाले इलाके और पूरे मेन गेट को सैनेटाइज किया गया.