दिल्ली में घुसे आतंकियों के चलते फरीदाबाद में अलर्ट जारी, स्वेट कमांडो ने संभाला मोर्चा

फरीदाबाद पुलिस आयुक्त केके राव ने पुलिस के सभी डीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज, क्राइम ब्रांच यूनिट एवं फरीदाबाद स्वेट कमांडो की टीम को दिल्ली में अलर्ट को लेकर फरीदाबाद में भी अलर्ट किया है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में आतंकवादियों के घुसने की सूचना को लेकर फरीदाबाद पुलिस को अलर्ट किया गया है। स्वेट कमांडो टीम को आधुनिक हथियारों सहित अलर्ट किया गया है। क्राइम ब्रांच फरीदाबाद को सिविल कपड़ों में भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात किया गया है।

सभी बस स्टैंड, बाजार, रेलवे स्टेशन, होटल्स, धर्मशाला एवं भीड़भाड़ वाली जगह पर साधारण कपड़ों में पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। तीसरी आंख के द्वारा भी शहर में घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है।

आपको बता दे कि दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद व लश्कर-ए-तैयबा के चार से पांच आतंकी घुस आए हैं। इसके बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। ये आतंकी दिल्ली में किसी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं। मीडिया में चली खबर के मुताबिक आतंकियों के दिल्ली में घुसने के इनपुट्स के बाद दिल्ली पुलिस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। बॉर्डरों को सील कर दिया गया है। जगह-जगह पिकेट लगाकर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। बस अड्डे, रेलवे स्टेशन व बाजारों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Related posts

Leave a Comment