दिल्ली: कानपुर में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग में क्षेत्राधिकारी समेत आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई. मामला कानपुर देहात के शिवली थाना इलाके के बिकरू गांव का है. पुलिस की टीम हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई थी. अब इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने योगी सरकार को निशाना साधा है.
यूपी में ‘गुंडाराज’
राहुल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में आठ पुलिसकर्मियों की मौत की घटना इस बात का प्रमाण है कि राज्य में ‘गुंडाराज’ कायम है. राहुल ने को सवाल किया कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो राज्य में जनता कैसे सुरक्षित होगी. उन्होंने कहा कि, ‘मेरी शोक संवेदनाएं मारे गए वीर शहीदों के परिवारजनों के साथ हैं और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’
पुलिस भी सुरक्षित नहीं- प्रियंका गांधी
पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस मामले को लेकर आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं और आम लोगों के साथ-साथ पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि ‘बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें यूपी पुलिस के एसओ सहित 8 जवान शहीद हो गए. इन शहीदों के परिजनों के साथ मेरी शोक संवेदनाएं.’
कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है
प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया और कहा, ”यूपी में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है, अपराधी बेखौफ हैं, आमजन और पुलिस तक सुरक्षित नहीं है. कानून व्यवस्था का जिम्मा खुद मुख्यमंत्री के पास है. इतनी भयावह घटना के बाद उन्हें सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. कोई भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए.”