इंटरनेशनल कमर्शियल उड़ानों पर लगी रोक बढ़ी, 31 जुलाई तक सभी फ्लाइट्स रद्द

दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने भारत में आने वाली और भारत से जाने वाली शेड्यूल्ड इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स (International commercial passenger flights) को 31 जुलाई तक के लिए रद्द कर दिया है. शुक्रवार को डीजीसीए की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

हालांकि डीजीसीए की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि इंटरनेशनल कार्गो और DGCA की तरफ से छूट दी गई उड़ानों पर यह नियम लागू नहीं होगा. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स पर 15 जुलाई तक के लिए रोक लगाई गई थी.

15 देशों के लिए दोबारा फ्लाइट्स शुरू
यूरोपियन यूनियन ने 15 देशों के लिए दोबारा इंटरनेशनल फ्लाइट्स की शुरुआत कर दी है. लेकिन इस लिस्ट में भारत का नाम नहीं है. हर दो हफ्ते बाद इस लिस्ट को अपटेड किया जाएगा.यानी की दो सप्ताह बाद इस लिस्ट में से कुछ देशों के नाम हटाए भी जा सकते हैं और कुछ नामों को जोड़ा भी जा सकता है.

Related posts

Leave a Comment