बिहार में 16 दिन का पूर्णरूप से लॉकडाउन, राज्य सरकार ने की घोषणा

पटना। बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले देखते हुए राज्य सरकार ने 16 दिन का लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है। राज्य में 16 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक पूर्णरूप से लॉकडाउन लागू रहेगा। पिछले कुछ दिनों से बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और कोरोना के मामलों को काबू में करने के लिए राज्य सरकार ने 16 दिन के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।

उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इसकी घोषणा की है। गांवों में लॉकडाउन नहीं लागू किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”बिहार सरकार ने 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन का निर्णय लिया है. सभी नगर निकाय, जिला मुख्यालय, अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालय 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे.”

उन्होंने कहा, ”कोराना की न कोई दवा है न टीका है. हम सभी को चेहरे पर मास्क, तौलिया या रूमाल लगाना सुनिश्चित करना होगा.”

ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में कोरोना वायरस के 1432 के नए मामले देखने को मिले हैं और राज्य में अब कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 18853 तक पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना वायरस के आए 1432 नए मामलों में सबसे अधिक 162 मामले पटना के हैं, इसके अलावा 124 मामले पूर्वी चंपारण, 114 मामले बेगूसराय और 107 मामले नालंदा के हैं।

क्या खुला रहेगा और क्या बंद?
लॉकडाउन के दौरान मालवाहक गाड़ियां चलेंगी. पैसेजर ट्रांसपोर्ट को रोका जाएगा. आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को पास की जरूरत नहीं होगी.
भारत सरकार द्वारा निर्देशित ट्रेन और हवाई यात्रा जारी रहेगी.

Related posts

Leave a Comment