दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत और चीन विवाद (India-China Border Tension) पर अपनी सीरीज का दूसरा वीडियो सोमवार को जारी किया है. राहुल गांधी ने इसमें केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा है कि चीन के साथ ये कोई साधारण सीमा विवाद नहीं है. यह सुनियोजित विवाद है, ताकि भारत के प्रधानमंत्री पर दबाव बनाया जा सके. इसके अलावा कांग्रेस नेता ने चीन की विस्तारवादी नीति के बार में भी अपनी राय रखी है.
इस वीडियो में राहुल गांधी ने कहा, ‘चीन के साथ यह साधारण सीमा विवाद नहीं है. मेरी चिंता है कि चीनी आज हमारे इलाके में बैठे हैं. चीन बगैर रणनीतिक सोच के कोई कदम नहीं उठाता. उसके दिमाग में संसार का नक्शा खींचा हुआ है. वो अपने हिसाब से उसे आकार दे रहा है. चीन जो वो कर रहा है वो उसका पैमाना है, उसी के तहत ग्वादर है, उसी में बेल्ट रोड आता है. इसलिए जब आप चीनियों के बारे में सोचें, तो आपको यह समझना होगा कि वह किस स्तर पर सोच रहे हैं.’
वीडियो में राहुल आगे कहते हैं, ‘गलवान घाटी हो, पैंगोंग झील हो या डेमचोक… चीन हर जगह अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है. वो हमारे हाइवे से परेशान है, उसे चीन बर्बाद करना चाहता है. अगर चीन कुछ बड़ा सोच रहा है तो वो पाकिस्तान के साथ कश्मीर में सोच रहा है.’
इससे पहले राहुल ने शुक्रवार को भारत और चीन विवाद को लेकर पहला वीडियो ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने बेबाकी से अपनी राय रखी थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सवाल उठता है कि आखिरकार चीनियों ने यही वक्त क्यों चुना. उन्होंने अपने वीडियो में अर्थव्यवस्था, पड़ोसियों के साथ संबंध और विदेश नीति पर खुलकर अपनी बात रखी थी.
राहुल गांधी ने कहा कि अभी भारत की इसमें क्या स्थिति है, जो चीन को ये कदम उठाने की इजाजत मिल गई. ऐसा क्या हो गया कि चीन को विश्वास हो गया कि वो ऐसा कदम उठा सकता है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि अर्थव्यवस्था कभी हमारी ताकत होती थी, लेकिन आज बेरोजगारी अपने चरम पर है. छोटे कारोबारी मुश्किल में है, लेकिन सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है.