रविवार को फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा से विधायक ललित नागर ने “चलो गांव की चौपाल” के तहत मंधावली गांव के लोगो की समस्याओ को सुना. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस सरकार में पूर्व श्रम एवं रोजगार मंत्री पंडित शिवचरण भी मौजूद रहे. गांव पहुँचने पर लोगों ने विधायक ललित नागर और पंडित शिवचरण का जोरदार स्वागत किया.
इस मौके पर ललित नागर ने खट्टर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास का दावा करती है लेकिन तिगांव विधान सभा के लोगों के विकास के लिए एक भी पैसा नही दिया गया. साथ ही उनका आरोप है कि प्रदेश सरकार केवल अपने बीजेपी के विधायकों की बात सुन रही है. वही कांग्रेस का विधायक होने के चलते उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. ललित नागर ने कहा है कि वह क्षेत्र की जतना के विकास के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे.
गांव वालो की मांग है कि बिजली की लाइन को फिर से बदरौला सबस्टेशन से जोड़ा जाए. जिससे कई कई घंटो के बिजली के कट से छुटकारा मिल सके. गांव में सरकारी अस्पताल बनवाया जाये , गांव के सरकारी स्कूल को अपग्रेड करवाया जाये और सीवर की समस्या का समाधान किया जाये. ललित नागर ने गांव वालो की समस्या सुनने के बाद जल्द ही सभी समस्याओ को हल करने का आश्वाशन दिया है.