पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली. भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) कोविड टेस्ट के दौरान कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं. प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. पूर्व राष्ट्रपति ने ट्वीट कर बताया कि वह किसी और जांच के लिए अस्पताल गए थे, जहां उनमें कोरोना (Corona) के लक्षण मिले. उन्होंने कहा कि जांच (COVID Test) के बाद मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रणब मुखर्जी 84 साल के हैं और रुटीन जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रणब मुखर्जी को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रणब मुखर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा कि पिछले एक हफ्ते में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वो सभी टेस्ट करवाएं और आइसोलेट हो जाएं.

Related posts

Leave a Comment