विरोधियों के तंज से परेशान मैट्रिक पास शिक्षा मंत्री ने इंटर में लिया एडमिशन, जानिए पूरी घटना

बोकारो. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) ने अब इंटर (Inter) की पढ़ाई पूरी करने की ठानी है. इसके लिए उन्होंने एडमिशन भी ले लिया है. दरअसल विरोधी उन पर दसवीं पास शिक्षा मंत्री कहकर तंज कसते थे. इससे नाराज मंत्री जी ने विरोधियों को जवाब देने के लिए आगे की पढ़ाई करने का फैसला लिया है.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने सोमवार को बोकारो के नावाडीह स्थित देवी महतो स्मारक इंटर महाविद्यालय में एडमिशन कराया. उन्होंने आर्ट्स के छात्र के रूप में 11वीं में दाखिला लिया है. मंत्री जी ने खुद कॉलेज पहुंच कर अपना एडमिशन कराया. इस दौरान कॉलेज की छात्र- छात्राएं ये जानकर चकित रह गईं कि अब मंत्री जी उनके साथ शिक्षा ग्रहण करेंगे.

छात्रा आरती कुमारी और प्रियंका कौशल ने कहा कि यह सुनकर अच्छा लगा कि उनके साथ मंत्री जी भी क्लास में बैठेंगे. और पढ़ाई करेंगे.

ये स्टंट तो नहीं- बीजेपी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि हमारे आरोप के चलते अगर मंत्री जी उच्च शिक्षा ले रहे हैं, तो ये खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि मंत्री जी नई शिक्षा नीति का विरोध कर रहे हैं. लेकिन पहले उन्हें इसके बारे में जान लेना चाहिए. हालांकि ये भी देखना होगा कि मंत्री जी वाकई आगे की शिक्षा ग्रहण करने को लेकर संजीदा हैं या फिर मीडिया में बने रहने के लिए ये एक नया स्टंट है.

मैट्रिक के बाद छोड़ दी पढ़ाई
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बताया कि उन्होंने 1995 में मैट्रिक की परीक्षा सेकेंड डिवीजन से पास की थी. उसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी. लेकिन जब राज्य के शिक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने शपथ ली तो विपक्षी नेताओं ने तंज कसते हुए उन्हें दसवीं पास शिक्षा मंत्री कहा.

Related posts

Leave a Comment