पूर्व MLA नागेंद्र भड़ाना का MLA नीरज शर्मा पर कंपनी मालिकों को ब्लैकमेल करने का आरोप

फरीदाबाद: NIT विधानसभा से पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर के सम्मान में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान सभी छत्तीस बिरादरी के गणमान्य लोगो ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर को पगड़ी बांधकर उनका सम्मान किया। इतना ही नहीं वहां मौजूद सैकड़ो लोगो ने केंद्रीय मंत्री को गुलदस्ता देकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर कृष्णपाल गुज्जर ने सभी छत्तीस बिरादरी का धन्यवाद करते हुए कहा है कि आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है, सबसे पहले उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा है कि फरीदाबाद का विकास करने के लिए कांग्रेस सरकार को किसने रोका था। लेकिन विकास कार्यो के लिए साफ़ नियत होनी चाहिए, कांग्रेस सरकार केवल भ्रष्टाचार में लिप्त रही। कांग्रेस को विकास कार्यो के बारे में तो सोचने के समय ही नहीं था। लेकिन जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है फरीदाबाद में सड़को, स्कूल, फ्लाईओवर का जाल बिछ रहा है। नहरपार जाने के लिए लोगों को घंटो जाम में फसना पड़ता था, लेकिन मनोहर सरकार ने नहरपार के लोगों के लिए इतने पुल बना दिए है कि अब लोग जाम में नही फसते है, पूरा नहरपार जाम मुक्त हुआ है। कांग्रेस सरकार ने पुल की बात तो छोड़िये एक पुलिया तक नहीं बनाई.

सरकार ने पूरे पांच साल में सभी विधानसभा में कॉलेज और स्कूल बनाये, आज शहरो की सभी कॉलोनियों में पीने के पानी और सीवर की लाइन डाली जा रही है। काम करने की नीयत होने चाहिए, अगर कांग्रेस सरकार ने काम किया होता तो हमें मौका नहीं मिलता, मोदी-मनोहर के राज में सबका साथ सबका विकास एक समान हो रहा है। केंद्र में मोदी और प्रदेश में मनोहर की सरकार है। दोनों ईमानदार भी है-शानदार भी है और जानदार भी है। पूरी दुनिया इनका लोहा मानाती है।

इस मौके पर पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर और मनोहर लाल खट्टर के बदौलत NIT विधानसभा में 300 करोड़ के काम शुरू कराये, जिसके लिए उन्होंने कृष्णपाल गुज्जर का धन्यवाद भी किया। इस दौरान नागेंद्र भड़ाना ने कहा है कि दुर्भाग्य से इस बार NIT विधानसभा को एक ऐसा विधायक मिला है जिसे विधानसभा के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। उसे बस किसी कंपनी के आगे बैठकर कीर्तन और मंजीरा बजाने से फुर्सत नहीं है। साथ ही उन्होंने मौजूदा विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है विधायक कंपनी मालिकों को ब्लैकमेल कर अपनी जेब भरने का काम कर रहे है। लोगों ने प्रॉपर्टी डीलर विधायक चुना है जहां विधायक का शेयर नहीं होता है वहां विधायक कुछ अधिकारियो से मिलकर गरीब मज़दूर के घरो को तुड़वा देता है। मैं उन अधिकारियो को चेतावनी देना चाहता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मनोहर की सरकार है-कृष्णपाल गुज्जर की सरकार है जो गरीब मज़दूर की सरकार है। इस सरकार में कोई गलत काम नहीं होने दिया जायेगा । उन्होंने कहा है कि आज NIT विधानसभा की जनता कांग्रेस का विधायक चुनकर पछता रही है।

इस मौके पर पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर से मांग की है कि फरीदाबाद गुरुग्राम मेट्रो रुट के लिए प्याली चौक पर मेट्रो स्टेशन बनाया जाये। इस मेट्रो स्टेशन बनाने के बाद NIT-बल्लभगढ़ और बड़खल विधानसभा के लोगों को फायदा पहुँचेगा। यह मेट्रो स्टेशन त्रिवेणी का काम करेगा। इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री से निवेदन करता हूँ कि प्याली चौक पर ही मेट्रो स्टेशन बनाया जाये।

नागेंद्र भड़ाना की मांग को लेकर कृष्णपाल गुज्जर ने कहा है कि भड़ाना की मांग जायज है,उसपर पर गंभीरता से विचार करेंगे। मैं इस मुद्दे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात करेंगे और समस्या का समाधान करेंगे

Related posts

Leave a Comment