दिल्ली: कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद को लेकर मचे घमासान के बीच आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हो रही है और सीडब्ल्यूसी के कुल 48 सदस्यों के ऊपर आगे की रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी होगी। अगला अध्यक्ष या अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त होगा या नहीं इसका फैसला सीडब्ल्यूसी के 48 सदस्य ही करेंगे। ऐसी संभावना है कि सीडब्ल्यूसी के 48 सदस्यों के सामने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी आज अपना त्यागपत्र सौंप सकती हैं।
सीडब्ल्यूसी के जिन 48 सदस्यों की हम बात कर रहे हैं उनमें 22 स्थाई सदस्य हैं, 15 परमानेंट इनवाइटी हैं और 11 स्पेशल इनवाइटी हैं। 22 स्थाई सदस्यों में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी, लोकसभा में पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस नेता अहमद पटेल, आंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद, अजय माकन, केसी वेणुगोपाल, मोतीलाल वोरा, अंबिका सोनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, हरीश रावत, तरुण गोगोई और मुकुल वासिक जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं।
सीडब्ल्यूसी के परमानेंट इनवाइटीज की लिस्ट में पी चिदंबरम, गौरव गोगोई, मीरा कुमार, रणदीप सुरजेवाला, पीएल पुनिया शक्तिसिंह गोगिल, आरपीएन सिंह, राजीव साटव, रजनी पाटिल जीतेंद्र सिंह और आशा कुमारी जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं और स्पेशल इनवाइटीज की लिस्ट में दीपेंद्र हुड्डा, जतिन प्रसाद, कुलदीप विश्नोई और सष्मिता देव जैसे नेताओं के नाम हैं।
इनके अलावा 4 ऐसे नाम भी हैं जिनकी भूमिका अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सबसे अहम होगी। ये चार नाम काग्रेस शासित 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह, अशोक गहलोत, भुपेश बघेल और वी नारायणसामी का रोल अगले अध्यक्ष के चुनाव के लिए सबसे अहम होगा।