दिल्ली में फिर से कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाने का फैसला किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मौजूदा समय में दिल्ली में रोजाना लगभग 20000 कोरोना टेस्ट हो रहे हैं और हफ्तेभर में रोजाना टेस्टिंग को बढ़ाकर 40000 तक किया जाएगा। अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता से अपील की है कि वे लापरवाही न बरतें और मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन करें।
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए 14130 बेड रखे गए हैं जिनमें 10448 बेड अभी खाली पड़े हुए हैं और ज्यादातर लोगों का उपचार होम आइसोलेशन में ही हो रहा है। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार का होम आइसोलेशन का फैसला काफी सफल रहा है और 14 जुलाई के बाद होम आइसोलेशन में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।
अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया कि दिल्ली में ऐसे भी मामले सामने आए हैं जहां पर कोरोना मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिलने और कोरोना मुक्त के बावजूद कुछ लक्ष्ण ऐसे दिखते हैं जो कोरोना मरीजों में होते हैं, हालांकि वह मरीज कोरोना से मुक्त हो चुका होता है लेकिन फिर भी उन्हें आक्सीजन की कमी जैसे लक्ष्णों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे मरीजों को दिल्ली सरकार ने ऑक्सीमीटर देने का फैसला किया है और जरूरत पड़ने पर घर में ही ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की बात की है।