फरीदाबाद पुलिस की सेक्टर 56 क्राइम ब्रांच टीम ने फ़र्ज़ी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले दो लोगो को गिरफ़्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से आधार कार्ड बनाने में उपयोग किये जाने वाले कंप्यूटर और 43 फ़र्ज़ी आधार कार्ड बरामद किये है.
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह के मुताबिक दोनों आरोपी शाम 5 से 10 बजे तक राजेंद्र चौक पर किराए के कार्यालय में अवैध रूप से कार्ड बनाने का काम करते थे. साथ ही आरोपी दीपक और विकास अब तक करीब डेढ़ सौ नए आधार कार्ड बना चुके हैं और करीब 400 आधार कार्डों में बदलाव कर चुके हैं. इस दौरान कार्ड बनाने तथा बदलाव करने पर ग्राहकों से 200 से 500 रुपये बसूलते थे.
पुलिस का यह भी कहना है कि आरोपी दीपक ने 2017 में RO ऑफिस पटना में काम किया था.वहां से 1 दिन नाटकीय ढंग से अपने साथी कर्मचारी के लैपटॉप तोड़कर बदले में अपना नया लैपटॉप दे दिया और पुराने लैपटॉप को दिल्ली आकर ठीक करा लिया जिसमें आधार कार्ड से संबंधित डाटा पहले से ही लोड था।