रक्षाबंधन पर महिलाएं मुफ़्त में सफ़र कर सकेंगी, 15 साल तक के बच्चे का भी किराया माफ़

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रक्षा बंधन के दिन सभी महिलाओ के लिए राज्य में मुफ्त सफर करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री के मुताबिक सभी महिलाएं रक्षाबंधन पर हरियाणा रोडवेज की बसों में 36 घंटे तक निशुल्क यात्रा कर सकेंगी. साथ ही बसों में 15 साल तक के बच्चों के सफर करने भी किराया नहीं लिया जायेगा. आपको बता दें की देश में 26 अगस्त को रक्षा बंधन का पर्व मनाया जा रहा है. राज्य की हज़ारो महिलाएं रक्षा बंधन पर अपने भाइयो की कलाईयों पर राखी बांधने के लिए बसों से लम्बा सफर तय करती है. कभी-कभी बसों में टिकट न मिलने के चलते कई महिलाएं इस पर्व से वंचित रह जाती है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर की घोषणा की है.

Related posts

Leave a Comment