दिल्ली. दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका में राहत पैकेज को लेकर जारी अनिश्चितता की वजह से विदेशी बाजारों में सोने की कीमतें लगातार गिर रही हैं. इसी का असर आज घरेलू बाजार पर दिखा. दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम 268 रुपये तक लुढ़क गए. वहीं, एक किलोग्राम चांदी के दाम में 1126 रुपये की बड़ी गिरावट आई है. हालांकि, बाजार के जानकारों के मुताबिक दिवाली के बाद सोने में एक बार फिर तेजी आ सकती है. दिसंबर अंत तक सोना अपने अब तक सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच सकता है. सोने में हर 500 से 600 रुपये की गिरावट पर निवेश किया जा सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिवाली के बाद सोना 52500 से 53000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.
सोने की नई कीमतें (Gold Price, 20th October 2020) – HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी वाले 10 ग्राम सोने का दाम मंगलवार को 268 रुपये तक गिर गए. दिल्ली में अब नई कीमतें 50,860 रुपये प्रति दस ग्राम है. वहीं, एक दिन पहले यानी सोमवार को 10 ग्राम सोने के दाम 51,128 रुपये पर बंद हुए थे.
चांदी की नई कीमतें (Silver Price, 20th October 2020)- मंगलवार को चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई. चांदी 1126 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती होकर 62,189 रुपये प्रति किलोग्राम पर आई गयी. जबकि, सोमवार को चांदी का भाव 63,315 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. इस प्रकार आज चांदी की कीमतों में प्रति किलोग्राम 1126 रुपये की गिरावट आई है