दिल्ली से उड़ान भरने से पहले यात्रियों का होगा COVID-19 टेस्ट, जानिए क्या है प्रक्रिया

दिल्ली। दिल्ली हवाई अड्डे से अपनी उड़ान भरने वाले घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री अब प्रस्थान से ठीक पहले खुद का COVID-19 टेस्ट करवा सकते हैं। दिल्ली हवाई अड्डे पर COVID-19 टेस्ट की सुविधा 12 सितंबर को शुरू हुई थी, लेकिन यह अब तक केवल अंतर्राष्ट्रीय आगमन के लिए उपलब्ध थी।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने अंतरराष्ट्रीय या घरेलू उड़ानों में जाने वाले यात्रियों के लिए जेनेस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर 28 अक्टूबर को टर्मिनल 3 के गेट नंबर 8 के सामने एक कोविड-19 टेस्ट बूथ स्थापित किया था। DIAL के अनुसार “ऐसे यात्री छह घंटे पहले हवाई अड्डे पर आ सकते हैं और 2,400 रुपये देकर हवाई अड्डे पर COVID परीक्षण करवा सकते हैं और 4 से 6 घंटे में परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।”

बयान के अनुसार, सैंपल कलेक्शन बूथ प्रति घंटे लगभग 120-130 नमूने एकत्र कर सकते हैं। DIAL के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा, “हमने दिल्ली एयरपोर्ट पर घरेलू / अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण सुविधा शुरू की है। यह अनूठी सुविधा उन यात्रियों की मदद करेगी, जिन्हें यात्रा करनी है और उनके साथ COVID नेगेटिव प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी।”

जीएमआर समूह की अगुवाई वाली डीआईएएल ने 12 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों टर्मिनल 3 के बहु-स्तरीय कार पार्किंग क्षेत्र में COVID-19 परीक्षण सुविधा शुरू की। कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण 23 मार्च से भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि, मई से वंदे भारत मिशन के तहत और जुलाई से भारत और अन्य देशों के बीच गठित द्विपक्षीय हवाई बुलबुला व्यवस्था के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें भारत में चल रही हैं।

Related posts

Leave a Comment