दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बाद कई अन्य राज्य अलर्ट मोड में आ गए हैं और पहले से ही एहतियात बरतनी शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब में तो बकायदा दिल्ली से जाने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाने लगा है. पूरब से पश्चिम तक उत्तर से दक्षिण तक पूरे देश में कोरोना की दहशत है, आलम ये है कि एक बार फिर से कोरोना की मार से अलग अलग सूबे कराह रहे हैं. दिल्ली में जिस तरह से कोरोना फैला, वैसे नोएडा में भी न फैले, इसलिए दिल्ली से आने वालों का नोएडा के बॉर्डर पर रैंडम टेस्ट किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने पत्र जारी कर कहा था कि जो लोग दिल्ली से आ रहे हों, उनकी कोविड जांच कराई जाए. चाहे वो हवाई जहाज से हो, सड़क से हो या रेल से, उनका कोविड-19 टेस्ट जरूर कराया जाए. दिल्ली से यूपी जाने वाले लोगों का नोएडा में दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर कोरोना का रैंडम टेस्ट किया जा रहा है.
वहीं महाराष्ट्र सरकार कोरोना संकट पर एक्टिव हो गई है. अब अगर कोई दिल्ली, राजस्थान, गोवा और गुजरात से मुंबई फ्लाइट से जा रहा है तो उसके पास कोरोना निगेटिव होने की रिपोर्ट होना जरूरी है. इन राज्यों से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों को भी अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा. लक्षण दिखने पर यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन पर ही एंटीजन टेस्ट का इंतजाम किया गया है.
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ रहे कोरोना के हालात के मद्देनजर दिल्ली सरकार को पंजाब की ओर से मदद का प्रस्ताव दिया गया है. साथ ही पंजाब सरकार और प्रशासन को करोना की आने वाली दूसरी लहर से राज्य को बचाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
हरियाणा में भी कोरोना पर काबू पाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कोरोना पर नकेल कसने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट पर जोर दिया जा रहा है. मॉल, शॉपिंग सेंटर, सब्जी मंडी और बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट कैम्प लगाए गए हैं. दिल्ली सहित बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं.
पंजाब-हिमाचल-यूपी में संकट
बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से दिल्ली बेहद बुरे दौर से गुजर रही है. एक तरफ कोरोना के नए मामलों की रफ्तार कम नहीं हो रही तो दूसरी तरफ मौत के आंकड़े भी लगातार 100 के करीब हैं. घनी आबादी वाले इलाकों और बाजारों में भीड़ की वजह से कोरोना संक्रमण की दर तेज हो चुकी है. उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. लिहाजा इन राज्यों में केंद्रीय टीम भेजना पड़ी. हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में 17 फीसदी और लाहौल स्पीति में 50 फीसदी तक केस बढ़े हैं. हरियाणा में रिकवरी दर में गिरावट आई है. चंडीगढ़ में सोमवार तक के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से अबतक 260 लोगों की मौत हो चुकी है