दिल्ली. केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 और 27 नवंबर को उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के किसान संगठनों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च (Farmer Movement) के आह्वान के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर है. दिल्ली मेट्रो ने भी इसी के तहत एडवाइजरी जारी कर दी है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के मुताबिक, कल यानी शुक्रवार को भी एनसीआर से दिल्ली की तरह मेट्रो नहीं चलेगी. हालांकि दिल्ली से एनसीआर रूट पर मेट्रो का परिचालन किया जाएगा.
दिल्ली मेट्रो ने बताया है कि आज शाम 5 बजे से सभी सेक्शन पर सेवाएं पूरी तरह बहाल कर दी गई हैं. वहीं दूसरी ओर कल को लेकर दिल्ली मेट्रो ने घोषणा की है, “जैसा कि दिल्ली पुलिस ने सलाह दी है, मेट्रो सेवाएं केवल दिल्ली से एनसीआर की ओर उपलब्ध होंगी. जबकि एनसीआर के स्टेशनों से दिल्ली की ओर की सेवाएं सुरक्षा कारणों से अगली सूचना तक उपलब्ध नहीं होंगी.”
यानी दिल्ली मेट्रो की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि दिल्ली पुलिस की सलाह के आधार पर 27 नवंबर को मेट्रो सेवा केवल दिल्ली से नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम की ओर एक ही रास्ते पर जाएगी. इन सभी जगहों से मेट्रो दिल्ली की ओर वापस नहीं आएगी. तो अगर आप एनसीआर के किसी भी शहर से दिल्ली जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं तो कल के लिए इसे टाल दें
वहीं तीन कृषि कानूनों (Agriculture laws) खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन तेज हो गया है. पंजाब और हरियाणा से भारी संख्या में आए किसान (Farmers Protest) दिल्ली की सीमाओं की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने भी कमर कस ली है. दिल्ली की सीमाओं पर जहां बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. वहीं इन्हें सीमा में घुसने से रोकने के लिए पुलिस ने पहली बार तीन नए तरीके अपनाए हैं.
दिल्ली पुलिस ने कोरोना महामारी को देखते हुए बाहरी दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर कोविड-19 का बैनर लगा दिया है. इसमें साफ लिखा है कि किसी भी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नही है. इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी. किसानों के प्रदर्शन को लेकर दूसरा तरीका दिल्ली पुलिस ने यह अपनाया है कि दिल्ली में प्रवेश कर रहे सभी वाहनों की चेकिंग अचानक तेज कर दी है. बॉर्डर पर ही वाहनों को रोककर कागज देखे जा रहे हैं और वजह पूछी जा रही है. इसके बाद ही दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है.