सरकार गिराने की अटकलों पर उद्धव ठाकरे ने कहा- मुझे पता है BJP की खिचड़ी कैसे पकानी है

मुंबई. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार (Maharashtra Government) ने एक साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पार्टी के मुखपत्र सामना (Saamana) को इंटरव्यू दिया. सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत (Sanjay Raut) ने उनका इंटरव्यू लिया. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला. उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ईडी और सीबीआई का डर किसे दिखाते हो? महाराष्ट्र सरकार को जनता का आशीर्वाद है.’ उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, ‘सरकार ने एक साल पूरे कर लिए हैं. सरकार आज गिराएंगे, कल गिराएंगे, इस दौरान ऐसा बोलने वालों के दांत गिर पड़े हैं. हमारे आड़े आने वालों को हम आड़ा कर देंगे. आपकी खिचड़ी कैसे पकानी है, मुझे अच्छी तरह से पता है.’

संजय राउत ने जब उद्धव ठाकरे से पूछा, ‘कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में सरकार ठीक से नहीं चल रही. ये सरकार गिर जाएगी? ‘ इस पर ठाकरे ने कहा, ‘सरकार गिरेगी कहने वाले खुद अपने मुंह के बल गिरे हैं. हमारी सरकार आगे चलेगी और कार्यकाल पूरा करेगी. महाराष्ट्र महाविकास अघाड़ी सरकार बनाने में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की अहम भूमिका है. सोनिया गांधी और शरद पवार ने बड़ी भूमिका निभाई है. सबसे साथ आने से ये मुमकिन हुआ है.’

BMC से शिवसेना का झंडा उतारना मुमकिन नहीं
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा, ‘मुंबई महानगर पालिका से भगवा (झंडा) उतारना मुमकिन नहीं है. उनमें ताकत हो तो लड़ाई करे.’ ठाकरे ने कहा, ‘शिवसेना पर जनता का विश्वास है. इससे ही तो मुझे ताकत मिलती है.’

मराठी मानुस पर अन्याय सहन नहीं करूंगा
उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर से मराठी लोगों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, ‘मैं मराठी मानुस पर कोई अन्याय सहन नहीं करूंगा. कभी नहीं करूंगा. मंदिरों में घंटा बजाने से कोई हिंदू नहीं होता. हिंदुत्व आपके तन मन में होता है. इसलिए वो (बीजेपी) हमें हिंदुत्व ना सिखाए.’

सरकारी एजेंसी का हो रहा दुरुपयोग
केंद्र सरकार के लिए उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘देशभर में सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग हो रहा है. सत्ता का दुरुपयोग कर हमारे ऊपर ना आएं. हम भी तुम्हारे पीछे लग सकते हैं. हमारे ऊपर उंगलिया उठाने वालों के हाथ धोकर पीछे पड़ जाऊंगा. बदले की भावना से राजनीति ना करें.’

राजनीति में लेकर आ रहे लव जिहाद
उद्धव ठाकरे ने लव जिहाद का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी राजनीति में लव जिहाद का मुद्दा लेकर आ रही है. उद्धव ने कहा, ‘आपने महबूबा मुफ़्ती के साथ गठबंधन कैसे किया?’

Related posts

Leave a Comment