दिल्ली. कोरोना संकट के बीच निवशकों ने सुरक्षित निवेश (Safe Investment) विकल्प के तौर पर गोल्ड (Gold) में जमकर पैसा लगाया. इससे सोने के भाव आसमान (Gold Prices) छूने लगे. अब कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के जल्द आने की खबरों, रुपये (Rupee) में मजबूती और शेयर बाजार (Share Markets) के रफ्तार पकड़ने के कारण निवेशकों ने सोने से निवेश निकालकर दूसरे विकल्पों में लगाना शुरू कर दिया है. इससे सोने और चांदी के भाव अपने पिछले उच्चस्तर से काफी नीचे आ चुके हैं. वहीं, हाल-फिलहाल में इसके तेजी से ऊपर जाने के कोई आसार भी नजर नहीं रहे हैं. उम्मीद है कि फरवरी 2021 तक गोल्ड के भाव 42,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच सकते हैं. वहीं, चांदी की कीमतों में भी कमी का ट्रेंड जारी है.
चांदी की कीमतों में 19,000 रुपये प्रति किग्रा से ज्यादा की कमी
गोल्ड ने अपना पिछला उच्चस्तर अगस्त के पहले हफ्ते में छुआ था. सोने का भाव 7 अगस्त को 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. अब शुक्रवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने का भाव 43 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 48,142 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इस आधार पर सोने की कीमतों में पिछले उच्चस्तर से 8,058 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हो चुकी है. वहीं, चांदी का भाव 10 अगस्त को 78,256 रुपये प्रति किग्रा था, जो शुक्रवार यानी 28 नवंबर 2020 को 59,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इस आधार पर चांदी की कीमतों में 19,000 रुपये प्रति किग्रा से ज्यादा की कमी आ चुकी है.