दिल्‍ली में गैस सिलेंडर हुआ 54.50 रुपए महंगा, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर इस महीने भी नहीं मिलेगी सब्सिडी

दिल्‍ली। तरलीय पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) के 14.2 किग्रा घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार 7वें महीने कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं 19 किग्रा वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत में 1 दिसंबर, 2020 से मेट्रो शहरों में काफी वृद्धि की गई है। इंडियन ऑयल की बेवसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत दिल्‍ली में 594 रुपये, कोलकाता में 620.50 रुपये, मुंबई में 594 रुपये और चेन्‍नई में 610 रुपये बनी हुई है।

वहीं दूसरी ओर 19 किग्रा वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। 1 दिसंबर, 2020 से दिल्‍ली में इस सिलेंडर कीमत 1296 रुपये, कोलकाता में 1351.50 रुपये, मुंबई में 1244 रुपये और चेन्‍नई में 1410.50 रुपये होगी। इससे पहले नवंबर में दिल्‍ली में इसका भाव 1241.50 रुपये, कोलकाता में 1296 रुपये, मुंबई में 1189.50 रुपये और चेन्‍नई में 1354 रुपये था।

Related posts

Leave a Comment