अवैध कालोनियों में बिजली के मीटर नहीं लगाने के आदेश: उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी

बुधवार को फरीदाबाद के उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने सैक्टर-12 स्थित कार्यालय में एक प्रैस कान्फ्रैंस की. इस दौरान उन्होंने जिले के विकास कार्यों के बारे में बताया. इस मौके पर उन्होंने कहा है कि जिले में जल्द ही 36 सीटी बसें चलाई जायेंगी. साथ ही जल्द से जल्द नेशनल हाइवे पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जायेंगे. जिससे ट्रैफिक पुलिस की सही वर्किंग का पता चलेगा और लोगों को भी सुविधा का फायदा मिल सके. बरसात के मौसम को देखते हुए तीनों ब्लाॅकों के एसडीएम को बरसात के पानी के इकट्ठा होने और शहर में गन्दगी फैलने से रोकने के लिए आदेश दिए है.

उपायुक्त ने बताया कि 36 गांवों में शिवधाम योजना के तहत शमशान घाट पक्के बनाए जा रहे हैं जिनमें पानी, शैड, बाउण्डरी वाल व रास्ता प्रमुख रूप से पक्के करवाए जा रहे हैं. उन्होंने बिजली विभाग को भी सख्त निर्देश दिए है कि अवैध कालोनियों में बिजली के मीटर न दिए जायें.अवैध मीटर लगाने की अवस्था में बिजली विभाग के जेई व एसडीओ ज़िम्मेदार होंगे।

साथ ही उनका कहना है कि ई-दिशा केन्द्र को सरल बनाने की लिए जिला तथा ब्लाॅक स्तर पर केन्द्र खोले गए हैं। जिनमें लोगों की सुविधा के लिए टोकन सिस्टम तथा सिंगल विण्डो सिस्टम शुरू किया गया है। जिसके तहत विभाग के पोर्टल पर आॅनलाइन जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। इतना ही नहीं उपायुक्त ने बताया है कि शहर की मीट के दुकाने में खुले में मीट न रखने और खुले में जानवर को न काटने के आदेश दिए है.

इस अवसर पर हुडा प्रशासक धर्मेन्द्र, नगराधीश बलीना, फरीदाबाद के एसडीएम सतबीर मान, बड़खल के एसडीएम अजय चोपड़ा, बल्लबगढ़ के एसडीएम राजेश कुमार, नगर निगम के संयुक्तायुक्त अमरदीप जैन के अलावा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment