जकार्ता में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में वीमंस हैप्टाथलॉन में स्वप्ना बर्मन ने जीता स्वर्ण पदक जीता है , इस जीत के साथ ही भारत की झोली में अब तक 11 गोल्ड मेडल आ चुके है. स्वप्ना बर्मन ने बुधवार को हेप्टाथलान के आखिरी स्पर्धा में 800 मीटर की रेस को 2.21.13 में करके 808 अंक हासिल करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया. जिसके चलते उन्होंने कुल 6026 प्वाइंट के साथ हेप्टाथलान का गोल्ड मेडल जीता. आपको बता दी कि स्वप्ना बर्मन ने दांत के दर्द से काफी परेशान होने के वावजूद अपनी जीत को कायम रखा.
केंद्रीय खेल मंत्री राज्य वर्धन राठौर ने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है.