हाय रे महंगाई!! दिल्ली में पेट्रोल 90 तो भोपाल में 98 के पार, 11वें दिन तेल हुआ महंगा

दिल्ली: तेल की कीमतें फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही है। घरेलू बाजार में आज लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल (Petrol & Diesel) में तेजी देखी गई। राजस्थान और मध्य प्रदेश में 100 का आंकड़ा पार करने के बाद आज दिल्ली में पेट्रोल 90 के पार चला गया। लगी। शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 31 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए, जिसके बाद यहां कीमतें 90.19 रुपये पर पहुंच गईं। वहीं डीजल भी 33 पैसे उछल कर 80.60 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

दूसरी ओर भोपाल में भी पेट्रोल धीरे धीरे 100 रुपये की ओर बढ़ रहा है। शुक्रवार को यहां तेल के दाम 98.20 रुपये प्रति लीटर हो गए। वहीं पटना में पेट्रोल के दाम बढ़कर 92.54 रुपये और डीजल के दाम 85.84 रुपये प्रति लीटर हो गए। लखनऊ में पेट्रोल 88.56 और मुंबई में 96.62 रुपये पर पहुंच गए। विदेशी बाजार में तेल की कीमतों पर गौर करें तो अमेरिका और यूके जैसे देशों में सर्दी का प्रकोप घटने से कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय बाजार (Crude Oil Market) में नरमी दिखी। कल लंदन एक्सचेंज में कच्चे तेल के दाम में हल्की नरमी रही। हालांकि अभी भी ब्रेंट क्रूड का दाम 64 डॉलर प्रति बैरल से उपर ही चल रहा है।

पेट्रोल 06.38 रुपये और डीजल 6.73 रुपये महंगा
इस साल जनवरी से लेकर अब तक पेट्रोल 06.38 रुपये महंगा हो गया है। बीते 10 महीने में ही इसके दाम में करीब 19 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। दूसरी ओर पेट्रोल के साथ साथ डीजल की कीमत भी रिकार्ड बनाने की राह पर अग्रसर है। कल ही डीजल 32 पैसे चढ़ा था। आज फिर यह 33 पैसे महंगा हुआ है। नए साल में 23 दिनों के दौरान ही डीजल 06.73 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पिछले 10 महीने में ही इसके दाम में करीब 17 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।

Related posts

Leave a Comment