पेट्रोल और डीजल की कीमतों लगातार 12वें दिन शनिवार को जोरदार इजाफा हुआ। शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। इसके साथ ही यहां पेट्रोल की कीमत 90.58 रुपये पर पहुंच गया। डीजल भी 37 पैसे की उछाल के साथ 80.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। मुंबई में तो पेट्रोल 97.00 रुपये पर पहुंच गया है, जो कि मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है। भोपाल में एक्सपी पेट्रोल (XP Petrol) 101.51 रुपये पर बिक रहा है। यहां पर सामान्य पेट्रोल की कीमत भी 98.60 रुपये पर पहुंच गई।
डीजल की बात करें तो भोपाल में यह भी 90 रुपये के करीब पहुंच रहा है। आज भोपाल में डीजल के दाम 89.23 रुपये हैं। लखनऊ में पेट्रोल 88.86 और डीजल 81.35 रुपये में बिक रहा है। वहीं मुंबई में यह 88.06 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं पटना में 86.22 रुपये में एक लीटर डीजल मिल रहा है। यहां पेट्रोल के दाम भी 92.91 रुपये पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर पड़ोसी राज्य झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 88.08 और डीजल 85.60 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल 91.78 रुपये और डीजल 84.56 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।