पटना. देश के 6 राज्यों में कोरोना संक्रमण (Covid-19) में अचानक आई तेजी के बाद बिहार सरकार अलर्ट हो गई है. सभी जिलों में संक्रमित लोगों की पहचान के लिए टेस्टिंग (Corona Testing) का निर्देश दिया गया है. साथ ही मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का कड़ाई से पालन कराने को भी कहा गया है. वहीं, होली (Holi 2021) में बाहर से आनेवाले लोगों को लेकर भी कई फैसले लिए गए हैं.
29 मार्च को होने वाले रंगों के त्योहार होली से पहले लाखों की संख्या में बिहार आनेवाले परदेसियों को लेकर सरकार को अभी से ही चिंता सता रही है. कोरोना संक्रमण का कहर शुरू हुए ठीक 1 साल होने को है और फिर से मार्च में ही बड़ी संख्या में बाहर से लोग बिहार आने वाले हैं. पटना की सिविल सर्जन विभा कुमारी सिंह ने साफ कहा है कि अभी से डॉक्टरों की सूची तैयार की जा रही है, जिन्हें एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशनों और बस स्टॉप पर तैनात किया जाएगा.
सीएस ने कहा कि जिला प्रशासन भी स्वास्थ्य विभाग की पूरी तरह से मदद लेगा, ताकि बाहर से आए लोग जांच कराने से इनकार न कर सकें. डॉक्टरों की टीम के साथ सभी सार्वजनिक जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती होगी जो बाहर से आने वाले लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग के साथ कोविड टेस्ट करेंगे, ताकि बिहार में खत्म हो चुकी संक्रमण की रफ्तार फिर से न बढ़े.