LPG तीसरी बार हुई महंगी, फरवरी में 75 रुपये बढ़ी कीमतें

पेट्रोल और डीजल के बढ़ाते दाम की मार झेल रही आम जनता को एलपीजी ने बड़ा झटका दिया है। फरवरी में तीसरी बार घरेलू LPG cylinder के दाम बढ़ गए हैं। तेल कंपनीयों ने घरेलू LPG cylinder की कीमतों में 25 रु की बढ़ोतरी की है। तेल कंपनियों ने फरवरी में ही तीसरी बार कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। इस बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में अब 14 .2 kg के सिलेंडर का दाम 794 रु पहुंच गया है। नई दरें 25 फरवरी से लागू होंगी।

LPG की कीमतों की बात करें तो जनवरी से लेकर अब तक इसकी कीमतों में 100 रुपये की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। सिर्फ फरवरी में ही LPG के दाम 75 रुपये बढ़ गए हैं। बता दें कि दिल्ली में 1 जनवरी को घरेलू LPG के दाम 694.00 रुपये थे। वहीं 4 फरवरी को कीमत बढ़कर 719.00 रुपये हो गई थीं। इसके बाद 15 फरवरी को एक बार फिर एलपीजी की कीमतों में वृद्धि हो गई। 15 फरवरी को दिल्ली में एलपीजी की कीमत 769.00 रुपये हो गई।

LPG सब्सिडी दोबारा शुरू करने का तरीका
LPG कनेक्शनधारकों को सरकार की ओर से ‘पहल- डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर फॉर एलपीजी’ (PAHAL- DBTL) के माध्यम से सब्सिडी मिलती है। जो लोग सब्सिडी नहीं लेना चाहते हैं, बाजार मूल्य पर सिलेंडर खरीदने में सक्षम हैं, वे इसे बाजार मूल्य पर खरीद सकते हैं। LPG सब्सिडी प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता की सालाना आय 10 लाख रुपये तक या इससे कम होनी चाहिए।

Related posts

Leave a Comment