दिल्ली: नौ साल में सबसे गर्म रहा दिन, न्यूनतम तापमान बढ़ा तो छूटा पसीना

राजधानी में रविवार वर्ष 2012 के बाद अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान ने 34 के आंकड़े तक छलांग लगाई, जबकि इससे पहले यह 26 से 30 तक ही पहुंचा था। अगले 24 घंटे में मौसम साफ रहेगा और तेजा हवा चलेगी। वहीं अब न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि शुरू हो जाएगी। इससे दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म होंगी और गुलाबी ठंड का अहसास कम होगा। 

एक दिन पहले मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा चलने और रात तक हल्की बारिश की संभावना जताई थी। हालांकि, शाम तक ऐसी स्थिति नहीं दिखी। सूरज के तल्ख तेवरों के कारण दिन में लोगों के पसीने छूट गए। शाम होते-होते कुछ राहत मिली। 

प्रादेशिक मौसम विभाग के अनुसार, रविवार का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 अधिक 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम सामान्य के बराबर 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पिछले 24 घंटों में हवा में नमी का स्तर अधिकतम 91 और न्यूनतम 45 फीसदी रहा। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा। हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रहेगी। इस सप्ताह के अंत तक न्यूनतम तापमान 16 व अधिकतम 34 तक बना रहेगा। 

दिल्ली का नजफगढ़ इलाका 35.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा। यहां न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा आयानगर में अधिकतम तापमान 34.4, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 33.8 और रिज इलाके में 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मौसमी परिस्थितियां न बदलने की वजह से दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब श्रेणी में ही बनी रही। गाजियाबाद की हवा तो बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। हालांकि अगले 24 घंटे में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) औसत श्रेणी में पहुंचने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार को राजधानी का एक्यूआई 256 रहा।

गाजियाबाद की हवा 329 के साथ बहुत खराब रही। सफर के अनुसार, वेंटिलेशन इंडेक्स में सुधार की वजह से सोमवार को हवा का स्तर औसत श्रेणी में पहुंच सकता है। पिछले 24 घंट में हवा में पीएम10 का स्तर 262 व पीएम2.5 का स्तर 111 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया।

Related posts

Leave a Comment