राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में वर्चस्व की लड़ाई का चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां के खुईयां गांव के रहने वाले दो रसूखदार परिवार ने 72 लाख के एक शराब के ठेके के लिए अरबों की बोली लगा दी। बता दें शराब का ठेका लेने के लिए रिकॉर्ड पांच अरब 10 करोड़ की बोली लगी है।
बताया जा रहा है कि यह शराब के ठेके के लिए लगाई गई अब तक की सबसे महंगी बोली है, जिसके बाद से इस घटना की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है। बीते साल यह बोली सिर्फ 65 लाख तक ही पहुंच पाई थी, लेकिन इस साल दो परिवारों की प्रतिद्वंद्विता ने इस ठेके के दाम को आसमान पर पहुंचा दिया।
दरअसल, प्रदेश में शराब ठेकों की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया के दौरान हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील के खुईयां गांव में एक शराब दुकान की बोली 5 अरब 10 करोड़ 10 लाख 15 हजार 400 रुपये लगी है, जबकि आबकारी विभाग ने इस दुकान का रिजर्व प्राइज 72 लाख रुपये रखा था।
आबकारी अधिकारी चिमनलाल मीणा ने बताया कि बोली लगाने वाली किरण कंवर को डिमांड नोटिस भेज दिया गया है, जिसमें उन्हें तीन दिन में रुपये जमा कराने को कहा गया है। हालांकि, इसे नामुमकिन माना जा रहा है कि किरण कंवर तीन दिन में इतनी बड़ी रकम जमा करवा पाएंगी।
आबकारी अधिकारी ने बताया कि बोली लगाने वाली प्रियंका कंवर दूसरे स्थान पर रहीं। प्रियंका कंवर और किरण कंवर के परिवारों के बीच काफी समय से प्रतिद्वंद्विता चल रही है। दोनों ही परिवार इलाके में अपना रसूख कायम रखना चाहते हैं और इसी के चलते इस बार यह बोली इतनी ऊंची चली गई।
कहा यह भी जा रहा है कि दुकान की बोली ना हो सके इसलिए इतनी ऊंची बोली लगाई गई है, क्योंकि राशि जमा ना करवाने पर सिर्फ धरोहर राशि ही जब्त करने का प्रावधान है। इससे सरकार को ठेके की बोली फिर से लगवानी पड़ेगी। अब ठेकेदार इतनी बड़ी रकम अगर भरेगा तो यह प्रदेश की सबसे महंगी दुकान हो जाएगी।