डीयू के ऑनलाइन बुक एग्जाम में बैठ रहे तो ध्यान में रख लें यह सभी बातें, जानिए छोटी भूल कैसे बर्बाद कर सकती करियर?

दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) की ओर से कॉलेजों, नॉन कॉलेजिएट व एसओएल छात्रों की परीक्षा आयोजित की जा रही हैं. कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रसार की वजह‌ से यह सभी परीक्षा ऑनलाइन होंगी. ऑन लाइन बुक एग्जाम में बैठने वाले छात्रों की सुविधा को लेकर आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन ( DTA) और छात्र संगठन सीवाईएसएस ने मिलकर एक कमेटी गठित है. यह कमेटी परीक्षा संबंधी समस्याओं के समाधान करेगी.

इस कमेटी में उन शिक्षकों व छात्रों को शामिल किया गया है जो विश्वविद्यालय परीक्षा से संबंधित जानकारी रखते हैं. कमेटी में डॉ. हंसराज सुमन को संयोजक और कमल तिवारी को सहसंयोजक बनाया गया है. इसके अलावा डॉ.सुनील कुमार, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. नरेंद्र पाण्डेय, कमल तिवारी, आशु बिधूड़ी, तारिक खान, ऋषभ शर्मा आदि छात्र शामिल हैं.

डीटीए के प्रभारी व कमेटी संयोजक डॉ. हंसराज सुमन ने बताया है कि परीक्षा देने संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्रों को सबसे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय की साइट पर जाकर पोर्टल से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे. साथ ही परीक्षा से संबंधित कोई भी कार्य आप अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आई डी से करें. उन्होंने बताया है कि जिस मेल आईडी से छात्रों ने एग्जामिनेशन फॉर्म भरा है, उसी आईडी से आपको प्रश्न पत्र मिलेंगे और उसी ईमेल आईडी से आप अपनी उत्तर पुस्तिका को पोर्टल पर अपलोड करेंगे.

डॉ. सुमन ने छात्रों को जानकारी देते हुए कहा है कि परीक्षा से पूर्व अपनी ईमेल आईडी और उसके पासवर्ड को याद रखना अनिवार्य है, उसे कहीं पर लिख लें या याद रखें. उनका कहना है कि उत्तर पुस्तिका की पीडीएफ सबमिट करते समय यह ध्यान रखें कि वह पासवर्ड प्रोटेक्टेड ना हो, नहीं तो पीडीएफ ओपन नहीं होगी और आपकी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन/जांच नहीं हो पाएगी.

उन्होंने यह भी बताया है कि प्रत्येक प्रश्न के उत्तर की अलग-अलग पीडीएफ बनाएंगे और यह पीडीएफ 7 एमबी से अधिक नहीं हो. उनका कहना है कि यदि छात्र चार प्रश्न करते हैं तो चार पीडीएफ बनाएंगे और प्रत्येक पीडीएफ 7 एमबी तक की होनी चाहिए.

छात्रों को परीक्षा के लिये 3 घंटा और एक घंटा अपलोडिंग के लिए मिलेगा

कमेटी के सह संयोजक कमल तिवारी ने ओबीई परीक्षा संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों को अपना प्रश्न पत्र पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा और एक घंटा अपलोड करने के लिए मिलेगा. पीडब्ल्यूडी ( दिव्यांग ) छात्रों को कुल 6 घंटे का समय मिलेगा. छात्रों को जानकारी दी जाती है कि अपलोड करने के समय को छात्र अपलोड करने में ही प्रयोग करें अन्यथा अंतिम समय में कई बार नेटवर्क की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे उत्तर अपलोड नहीं हो पाते. इसलिए छात्रों को समय का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

परीक्षा देते समय हर स्टेज पर रखें प्रमाण के रूप में स्क्रीनशॉट

उन्होंने यह भी बताया है कि परीक्षा देते समय हर स्टेज पर आपको स्क्रीनशॉट लेकर प्रमाण सुरक्षित रखने हैं. प्रश्न पत्र (Question paper) का स्क्रीनशॉट, हर प्रश्न के उत्तर की पीडीएफ के जमा (सबमिशन) का स्क्रीनशॉट आपको संभाल कर रखना है. अगर सबमिशन की एक्नॉलेजमेंट रिसिप्ट आता है तो उसका भी स्क्रीनशॉट लेना है और उसे सुरक्षित रखें क्योंकि कभी-कभी अपलोड ठीक से नहीं पहुंच पाने पर विश्वविद्यालय /कॉलेज छात्रों से उत्तर पुस्तिका की पीडीएफ और सबमिशन का प्रूफ मांग सकती है. उन्होंने बताया कि गलत परीक्षा परिणाम के आने पर भी यह सब स्क्रीनशॉट्स और प्रूफ आपकी मदद करेंगे.

हर कॉलेज में नियुक्त किया एक नोडल ऑफिसर

उन्होंने बताया है कि प्रत्येक कॉलेज में एक नोडल ऑफिसर नियुक्त है जो आपके परीक्षा से संबंधित जानकारी का समाधान करेंगे. इससे संबंधित जानकारी आपको अधिसूचना के जरिए दे दी जाएगी या कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. उन्होंने यह भी बताया है कि हर प्रश्न के उत्तर के पीडीएफ का पहला पृष्ठ आपके और पेपर संबंधी विवरण ( डिटेल्स ) का होगा जिसमें आप अपना एग्जामिनेशन रोल नम्बर , पेपर का नाम,यूनिक पेपर कोड, पेपर की तिथि, कॉलेज का नाम, ईमेल आईडी और फोन नंबर लिखेंगे.

successful सबमिशन का एक्नॉलेजमेंट मिलने पर पता चलेगा कि पेपर सबमिट हो गए

उन्होंने बताया है कि चारों पीडीएफ सबमिट करने के पश्चात जब आपके पास successful सबमिशन का एक्नॉलेजमेंट मिल जाता है तो पता चलेगा कि पेपर सबमिट हो गए है. आप फिर से यह पीडीएफ दोबारा खोलकर देखें कि जो सबमिट किया है उसमें सभी पेपर आपको दिखाई दे रहे हैं या नहीं. पेपर सबमिशन का स्क्रीनशॉट लेना बहुत ही आवश्यक है, यह आपके पास प्रमाण है कि उस तिथि को आपने अपना पेपर सबमिट किया था.

ओबीई परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए कुछ नंबर जारी किये गये हैं, इन पर संपर्क कर सकते हैं. ओबीई परीक्षा की जानकारी कमल तिवारी 9717208239, तारिक खान 9278671309, ऋषभ शर्मा 8368849597, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. नरेंद्र पाण्डेय 9810119138, डॉ. मनोज कुमार सिंह 9810584409 आदि से ले सकते हैं.

Related posts

Leave a Comment