श्री साई शिक्षा सेवा समिति ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई फूलों की होली। गौतम खन्ना की अपील सभी निकाले इन बच्चों के लिए समय..

फरीदाबाद: होली का त्यौहार जैसे जैसे करीब आ रहा है। वैसे वैसे फरीदाबाद के नेता से अभिनेता तक अपने अपने अंदाज में होली मिलन समारोह का आयोजन कर रहे है। गुरुवार को भी ग्रीनफील्ड कॉलोनी के SOS balgram Village में श्री साई शिक्षा सेवा समिति ने भी एक होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की ख़ास बात यह रही कि यह होली मिलन का कार्यक्रम उन अनाथ बच्चो के लिए था जिन्हे शहर की चकाचौंद के बीच हम आप भूल चुके है। सच में श्री साई शिक्षा सेवा समिति द्वारा किया गया यह कार्य काबिले तारीफ़ है। जिन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से अनाथ बच्चो को नाचने-गाने-झूमने का मौका दिया। सभी बच्चे एक कार्यक्रम में काफी खुश नज़र आ रहे थे।

https://fb.watch/4soHz9-Q9j/

इस मौके पर श्री साई शिक्षा सेवा समिति के प्रधान गौतम खन्ना का कहना है कि इन बच्चो के साथ शुरू से लगाव रहा है हम बीते चार साल इन्ही बच्चो की सेवा में लगे हुए है, साथ ही उन्होंने कहा है कि इन अनाथ बच्चों के इलावा 84 बच्चे ऐसे हैं जिनकी पढ़ाई-लिखायी और घुमाने-फिराने का खर्चा भी हम उठा रहे है। सभी बच्चो को साल में कई बार देशभर के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर ले जाते है। कोरोना और लॉकडाउन के चलते बीते साल से सभी कार्यक्रम बंद पड़े हैं लेकिन जल्द ही हम फिर से सभी कार्यक्रम शुरू कर रहे है।

इस दौरान प्रधान गौतम खन्ना ने सबसे अपील की है कि सभी लोग आगे आये और इन बच्चो के साथ समय व्यतीत करें। आपको भी अच्छा लगेगा। इन बच्चों को आप सभी के प्यार की जरूरत हैं इन्हे भी ऐसे प्यार करे जैसे आप अपने घरो में अपने बच्चों को करते हैं।

Related posts

Leave a Comment