पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी लगातार 11वें दिन भी जारी रही. दिल्ली में पेट्रोल पर 16 पैसे और डीजल पर 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है. जिसके चलते अब बढ़ी कीमतों के बाद दिल्ली में पेट्रोल 79 रुपये 31 पैसे और डीजल 71 रुपये 34 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है. वही दूसरे शहरों की बात करे तो मुंबई में पेट्रोल 86 रुपये 72 पैसे और डीजल 75 रुपये 74 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है.
लगातार तेल की कीमतों में उछाल से मंहगाई पर भी असर देखने को मिल रहा है. पिछले 11 दिन से पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ रहे है. जिसके रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग किये जाने वाले सामान के दाम भी बढ़ रहे है.
वही विपक्ष भी बढ़ते तेल की दामों पर केंद्र सरकार पर हमलावार हो गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है की रुपया नीचे गिर रहा है और लगातार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ रहे है. जिससे अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है .
कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंरम ने भी केंद्र पर पलटवार करते हुए कहा है की रोज पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ाना ठीक नहीं है. केंद्र सरकार चाहे तो पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम कर सकती है. सरकार अपने टेक्स में कटौती कर दे तो दाम कम हो सकते हैं लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही है.