फरीदाबाद के उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की बैठक की. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में जाकर डेंगू और मलेरिया के बारे में जानकारी ले और इन मरीजों के इलाके के लोगों को मलेरिया व डेंगू के बारे में जागृत करें. साथ ही उन्होंने कहा हैं कि नगर निगम और हुड्डा विभाग के सभी लोग शिक्षा विभाग, पब्लिक हेल्थ, अर्बन लोकल बॉडी, ट्रांसपोर्ट विभाग में अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाए.
उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि बरसात के मौसम में जगह-जगह पानी ठहर जाता है, जहां पर मच्छर पनपने लगते हैं इन मच्छरों के काटने से डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया जैसे रोग फैल रहे हैं . साथ ही उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह अपने घर के आस-पास पानी न जमा होने दें, हफ्ते में एक बार अपने कूलर ,फूलदान, पशु-पक्षियों के पानी के बर्तनों को अवश्य सुखाएं. पानी से भरे हुए तालाब और गड्ढों में मिट्टी भर दें यदि संभव हो सके तो उसमें काला तेल डाल दें. अपने बच्चों को मच्छरों से बचाने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनाए और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.
इस मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मलेरिया और डेंगू पर जानकारी दें हुए कहा हैं कि अगर किसी को बुखार ज्यादा दिन तक रहता है तो वह तुरंत ही अपना मलेरिया और डेंगू के चेकअप करवाएं. सरकार की तरफ से डेंगू और चिकनगुनिया के टेस्ट के लिए ₹600 तय किए गए हैं. मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की सरकारी अस्पतालों में निशुल्क जांच के साथ-साथ इलाज भी फ्री किया जाता है.