एक इंसान तब ही कैलाश जाता है, जब उसे बुलावा आता है: राहुल गाँधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा पर राजनीती गरमाई हुए है. उनकी यह यात्रा लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है. लेकिन राहुल गांधी ने इस बात के चिंता न करते हुए ट्वीट करके कहा है कि “एक इंसान तब ही कैलाश जाता है, जब उसे बुलावा आता है. मैं काफी खुश हूं कि मुझे ये मौका मिला है, जो भी मैं यहां देखूंगा वह आपके साथ साझा करने की कोशिश करूंगा. ”

साथ ही राहुल ने मानसरोवर झील की तस्वीरें भी शेयर की और कहा है की मानसरोवर झील का पानी बहुत नरम, शांत है. वो सब कुछ देता है और कुछ नहीं खोता है. यहां कोई घृणा नहीं है. यही कारण है कि हम भारत में इन जलों की पूजा करते हैं.

कहा जा रहा है की कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद उन्होंने कैलाश मानसरोवर यात्रा का संकल्प लिया है. जिसके बाद राहुल गांधी अपनी बारह दिन की कैलाश मानसरोवर यात्रा पर निकले है

Related posts

Leave a Comment