सवर्णों का आज भारत बंद, देश भर से मिल रहा बंद को समर्थन, बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने लिया पार्टियों को आड़े हाथों

केंद्र सरकार के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटते हुए SC/ST एक्ट में संशोधन कर मूल स्वरूप में बहाल करने पर सवर्णों ने आज भारत बंद रखा है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में बंद को लेकर प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे हैं. SC-ST एक्ट में संशोधन के खिलाफ सवर्णों के भारत बंद का असर दिखना शुरू हो गया है. भारत बंद के मद्देनदर सुरक्षा व्यवस्था के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं.

मध्य प्रदेश के 19 जिलों में भारत बंद के मद्देनज़र धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रदेश के कई जिलों में जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात है. ग्वालियर में स्कूलों-कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिये गये हैं साथ ही बंद का समर्थन करते हुए व्यापारी वर्ग ने भी सभी दुकानों बंद रखी है तो वहीं भोपाल में सभी बाजार और पेट्रोल पंप बंद रखे गए है. इसके इलावा जबलपुर, उज्जैन आदि जिलों में भी बंद का पूरा समर्थन करते हुए दुकाने बंद रखी है.

बिहार में भी बंद का पूरा समर्थन मिल रहा है. पटना में प्रदर्शनकारी ट्रेन की पटरी पर जा बैठे हैं, जिससे बिहार में ट्रेन सेवाएं पूरी तरह से ठप्प हो गई हैं.

महाराष्ट्र में बंद का समर्थन करते हुए सभी बाजार, मंडी, पेट्रोल पंप बंद हैं. बंद का एलान होने के बाद से ही 5 सितंबर को ही स्कूलों की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया था. महाराष्ट्र के कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर जाम लगा दिया है.

उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान तक राज्य सरकारें अलर्ट हैं। राजस्थान के दौसा और करेली सभी दुकाने बंद कर दी गयी है. वही उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में बंद के दौरान दुकानें बंद रहेगी. कासगंज जिला के सभी सवर्णों ने भी भारत बंद का समर्थन करते हुए अपनी दुकाने बंद रखी है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी सवर्णों के इस भारत बंद पर चिंता जताते हुए ट्वीट किया है की “हर पार्टी ख़ुद को निष्पक्ष कहती है। फ़िर आरक्षण में जाति निरपेक्ष क्यों नहीं? क्या कथित सवर्णों में गरीब बेरोज़गार नहीं? क्या कोई आर्थिक आधार पर आरक्षण की हिम्मत कभी जुटा पाएगा?”

साथ ही उन्होंने हर पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है की “राजनीतिक लाभों के लिए जिस प्रकार सत्ता का दुरुपयोग होता आ रहा है तो वो दिन दूर नहीं जब भारत में भीषण गृह युद्ध की नौबत आ जाए।”

Related posts

Leave a Comment